चमकते चेहरे और स्किन के लिए सिर्फ चावल के पानी का करें इस्तेमाल, जानें कुछ टिप्स
हर कोई अपना फेस चमकदार चाहता है। लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत की जरूरत पड़ेगी। कुछ घरेलू नुस्खे से आप अपना स्किन ग्लास की तरह बना सकते हैं। चलिए इन टिप्स के बारे में जानते हैं।
आज के समय में ऑफिस गोइंग गर्ल या फिर शादीशुदा महिलाओं को इतना समय नहीं मिलता है कि वो पार्लर में घंटों बरबाद करें। इसकी वजह से उन्हें कई सारी स्किन प्रॉबलम भी होने लगती है। पॉर्लर में फेशियल या क्लिनप करवाने का आपके पास भी समय नहीं है तो आप घर बैठे स्किन केयर कर सकते हैं। अगर आपको भी अपने स्किन को चमकाना है, या कोरियन गर्ल्स जैसी स्किन चाहते हैं तो इसके लिए हम कुछ स्किन केयर होम रेमेडीज बताएंगे जो काम आ जाएगी। तो चलिए जानते हैं रेमेडीज के बारे में,
यहां हम आपको चावल के पानी से कैसे ग्लास जैसी स्किन पाई जाए ये बताने जा रहे हैं। शीशे जैसी चमकदार स्किन के अलावा इस नुस्खे से त्वचा हेल्दी भी रहती है। चलिए आपको बताते हैं आप कैसे-कैसे राइस वाटर तैयार कर सकते हैं। राइस वाटर को स्किन पर लगाने के कई फायदे भी हैं। अगर आप सीधे चावल का पानी चेहरे पर लगाना चाहती हैं, तो एक बर्तन में पानी लें और इसमें रात भर के लिए चावल को छोड़ दें। सुबह उठने के बाद इस पानी को छान लें और स्प्रे बोतल में स्टोर कर लें। आपका राइस वाटर टोनर तैयार है। ये स्किन को हाइड्रेट रखेगा फिर चाहे मौसम में गर्मी हो या सर्दी हो।
आप चाहे तो चावल को उबालकर इसके पानी को स्किन केयर में यूज कर सकते हैं। एक बर्तन में चावल को पानी में भिगोकर उबाल लें। इसके आधे पानी को स्प्र बोतल में रख लें और रात को सोने से पहले स्प्रे करें। इसकी वजह से स्किन न सिर्फ हाइड्रेट रहती है, बल्कि झुर्रियां और झाइयां भी दूर रहती हैं। एंटी-एजिंग गुण वाले इस राइस वाटर की मदद से दाग-धब्बे भी हल्के होने लग जाते हैं।
फर्मेंटेड के जरिए सेहत और स्किन दोनों का बेहतर ख्याल रखा जा सकता है। चावल को फर्मेंटेड करते टेस्टी और हेल्दी इडली, उपमा या उत्तपम तैयार किया जाता है। चावल को फर्मेंटेड करने के लिए पहले इन्हें भिगोकर रख दें। इसके बाद एक या दो दिन के लिए चावल को पानी में ही भिगोकर रख दें। ऐसे चावल फर्मेंट हो जाता है और इस वाटर के जरिए ग्लास जैसी स्किन पाई जा सकती है। वैसे चावल के पानी के भरोसे स्किन चमकदार हो जाए ऐसा जरूरी नहीं है। इसके साथ अच्छी डाइट और स्ट्रेस फ्री लाइफ जीने की जरूरत भी है।