Madhepura Chhath Puja 2025: मधेपुरा में छठ पूजा की धूम, प्रशासन ने घाटों पर की सख्त सुरक्षा व्यवस्था
Madhepura Chhath Puja 2025: बिहार के मधेपुरा जिले में छठ पूजा धूमधाम से मनाई गई। प्रशासन और पुलिस ने घाटों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए, जबकि सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे।
Madhepura Chhath Puja 2025: मधेपुरा जिले में जहां एक तरफ अगामी 6 नवंबर को बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर सभी पाटी के उम्मीदवार अपने अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। वहीं दूसरी ओर आज जिले के सभी प्रखण्ड में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की देखरेख में स्थांचल भगवान सूर्य देव को प्रथम अर्घ्य अर्पण कर छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया।
गौरतलब है कि जिला की ओर से छठ पर्व के दरम्यान छठ व्रत करने वाले व्रत धारियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत अथवा कोई कठिनाई उत्पन्न न हो इसके लिए जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन हर पोखर और तलाब पर चुनाव कराने आये अर्ध सैनिक बल, सेना के जवान और स्थानीय पुलिस बल के साथ साथ हर घाट पर एक दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था ।
शासन की ओर से प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी
किसी घाट पर कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के नेतृत्व में सिविल ड्रेश में भी सेना के जवान और बिहार पुलिस के जवान को तैनात किया गया था। सनद रहे कि जिला प्रशासन अधिक पानी वाले घाट पर मोटर वोट की भी व्यवस्था की गई थी । जिले के सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी और विभिन्न थाने के पुलिस पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र में बनाये गए घाटों पर भ्रमण करते हुए देखा गया साथ ही हर घाट पर बिजली की व्यवस्था प्रशासन की ओर से और कुछ जगहों पर स्थानीय लोगों की तरफ किया गया था।
मधेपुरा से देवकांत झा