मधुबनी में व्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य, छठ घाटों पर दिखी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
Madhubani - लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के आज तीसरे दिन भगवान अस्तलगामी भास्कर भगवान को अर्घ्य दिया गया है। छठ पूजा के आज शहर से लेकर गांव तक भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। छत व्रती ने आज पूजन के तीसरे दिन अस्थलगामी सूरज को अर्घ अर्पण किया गया है।
मधुबनी में छठ पूजा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जिले कमला नदी के परतापुर घाट ,पिपराघाट पर भी छठ करने वाली व्रतियों की भरी उमड पड़ी है।आपको बता दोपहर बाद से ही श्रद्धालुओ अपने परिजनों के साथ छठ घाट पर पहुंच गए थे और उसके साथ ही नदी के अलावे विभिन्न घाटों पर पहुंचने लगे थे जहां पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।इस दौरान में अधिकारी भी सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
पुलिस बल, मजिस्ट्रेट गोताखोर एवं एसडीआरएफ की तैनाती की गई थी। ताकि किसी भी उपयोग घटना से निपटा जा सके।इस दौरान में भक्तों में भगवान भास्कर और छठी मैया के प्रति खास उत्साह देखने को मिल रहा है हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस घाट पर पहुंचे और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया है।
घाटों पर जगह-जगह दणडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है।और इसके साथ ही एसएसबी बल के जवान भी इस दौरान में अलर्ट पर हैं और घाट पर सुरक्षा को मुकम्मल बना रहे हैं।इसके साथ ही डीएम एसएसपी और अन्य आला अधिकारी घाट पर जायजा लेते हुए रहे और इस दौरान एसडीआरएफ की टीम को तैनात और मुस्तैद रहे है।
और घाटों पर देख रेख में रहे ताकि कोई भी बड़ी और अन्य घटना नहीं हो। बता दे कमला बलान के पर तापपुर घाट पर चचरी के सहारे बने पुल श्रद्धालु नदी पार कर छठ पर्व मनाने जाते हैं।अप्रिय घटना की संभावना रहती है संवेदनशील माना जाता है।
इसी कारण से सुरक्षा का भुगतान इल्जाम रहता है साथ ही छठ पूजा समिति के करीब 100 साड़ी कार्यकर्ता भी मुस्तैद रहते हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया ग्रामीण चंदा इकट्ठा कर बस बाला से पृथ्वीपुर बनाते हैं और फिर नदी पार कर छत पर मनाया जाता है हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।
Report - मधुबनी/राज कुमार झा