ऐ खड़ा हो सब ... जब सीएम नीतीश ने मंच से सबको करा दिया खड़ा तो पीएम मोदी भी उठकर जोड़ने लगे हाथ, जानिए क्यों

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा बिहार को पिछले बजट में मिली कई योजनाओं का जिक्र करते हुए इसे बिहार के लिए गौरव की बात कही.इस दौरान सीएम नीतीश ने सबसे खड़े होने कहा.

PM Modi in Bihar- फोटो : news4nation

PM Modi In Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के मोतिहारी दौरे के दौरान बिहार के लिए दी जा रही कई योजनाओं को राज्य के विकास का प्रमुख मानक बताया. उन्होंने अपनी सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन राशि को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए करने और 125 यूनिट फ्री बिजली देने को बिहार के लोगों के लिए बड़ा तोहफा कहा. उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा बिहार को पिछले बजट में मिली कई योजनाओं का जिक्र करते हुए इसे बिहार के लिए गौरव की बात कही. इस दौरान सीएम नीतीश ने सबसे खड़े होकर पीएम मोदी का आभार जताने कहा. इस दौरान पीएम मोदी भी अपनी जगह से उठकर खड़े हो गए और सबका हाथ जोडकर अभिवादन किया. 

 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखे संदेश में कहा कि 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति में विकसित भारत के लिए विकसित बिहार की परिकल्पना के तहत बिहार के मोतिहारी जिले में आज 7200 करोड़ रु॰ से अधिक की रेल, सड़क, मत्स्य, ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ भी किया जाएगा।' 


उन्होंने आगे लिखा है कि 'बिहार की धरती पर माननीय प्रधानमंत्री जी का स्वागत है। आपके द्वारा बिहार को आज एक बड़ी सौगात दी जा रही है। राज्य के विकास को गति देने में ये परियोजनाएं महत्वपूर्ण साबित होंगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को बिहार के हित में इस महत्वपूर्ण पहल के लिए हृदय से आभार एवं अभिनंदन। बिहार नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचे यह हमारा उद्देश्य है।' 


प्रमुख परियोजनाएं और घोषणाएं 

पीएम मोदी आज मोतिहारी की धरती से बिहारवासियों को कई सौगात देंगे। रेलवे क्षेत्र को सबसे बड़ा योगदान दिया जाएगा।  PM मोदी 5398 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें समस्तीपुर-बछवाड़ा खंड पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सुविधा, दरभंगा-थलवाड़ा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइन का दोहरीकरण शामिल है। इससे ट्रेनों की गति बढ़ेगी और लेटलतीफी में कमी आएगी।


पूर्वी चंपारण को देंगे बड़ी सौगात 

PM आवास योजना के तहत 40 हजार लाभार्थियों को 162 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। 12 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा। प्रदेश के 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। PM मोदी विशेष रूप से पूर्वी चंपारण जिले के लिए 700 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। साथ ही PM मोदी देश की चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें से एक मोतिहारी से दिल्ली के बीच चलाई जाएगी।


820 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क 

820 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी NH-319 पर आरा बायपास को फोर लेन बनाने की आधारशिला रखेंगे।  NH-333C पर सरवन से चकाई तक दो लेन की सड़क निर्माण की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे। ये योजनाएं बिहार-झारखंड को बेहतर कनेक्टिविटी देंगी।


IT सेक्टर में विस्तार

दरभंगा में नया सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (STPI) और पटना में मॉडर्न इन्क्यूबेशन सेंटर की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे। इनसे बिहार में IT/ITES/ESDM उद्योगों और स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिलेगा।


मत्स्य पालन में आत्मनिर्भरता की ओर

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत कई जिलों में हैचरी, बायोफ्लॉक यूनिट्स, सजावटी मछली पालन और मछली चारा मिलों की शुरुआत होगी। जिससे ग्रामीण रोजगार और मत्स्य उत्पादन को बल मिलेगा।


पीएम के कार्यक्रम की व्यवस्था

पीएम मोदी की जनसभा में 4 लाख लोगों के आने की संभावना है। कार्यक्रम के लिए सवा लाख कुर्सियां लगाई गई हैं। 24 विधानसभा क्षेत्रों से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।  PM मोदी हेलीपैड से मंच तक 500 मीटर ओपन जीप में लोगों का अभिवादन करते हुए पहुंचेंगे। मंच तक CM नीतीश कुमार, डिप्टी CM सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और राज्यपाल भी साथ होंगे।


सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

पूरे इलाके में SPG, NSG, केंद्रीय बल और पुलिस की तैनाती होगी। ड्रोन से निगरानी होगी। रूट मैनेजमेंट सख्त रखा गया है। कार्यक्रम के लिए 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं। सभा स्थल पर 500 जवान चेकिंग में लगाए गए हैं। 6 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं जिनमें 2 महिलाओं के लिए आरक्षित है।


पार्किंग और यातायात व्यवस्था

कार्यक्रम के लिए 20 पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं। आम लोगों की गाड़ियां सभा स्थल से 1 किलोमीटर पहले रोक दी जाएंगी। वहीं VIP वाहनों के लिए 500 मीटर दूरी पर विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यह पीएम मोदी का वर्ष 2025 में बिहार का पांचवां दौरा होगा। इससे पहले वे सीवान, भागलपुर, मधुबनी, पटना और शाहाबाद में जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। चुनावी साल में इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है।