Gopalganj Crime: गोपालगंज के बैकुंठपुर में शराब बिक्री रोकने पर रिटायर्ड जवान को गोली, हालत गंभीर, गोरखपुर रेफर

Gopalganj Crime: गोपालगंज के बैकुंठपुर में शराब बिक्री रोकने पर रिटायर्ड जवान उमेश पांडेय को गोली मार दी गई। हालत गंभीर, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर। पुलिस आरोपित की तलाश में।

Gopalganj Crime
शराब बेचने को लेकर मारी गोली- फोटो : social media

Gopalganj Crime: गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव में शुक्रवार (15 अगस्त 2025) की शाम एक दर्दनाक घटना हुई। सेना से रिटायर्ड और वर्तमान में पुलिस की डायल-112 सेवा में चालक के पद पर कार्यरत उमेश पांडेय को शराब बेचने से रोकने पर गोली मार दी गई।स्थानीय लोगों की मदद से उमेश पांडेय को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गोली उनकी आंख के पास लगी है और उनकी स्थिति नाजुक है।

शराब बिक्री पर रोक लगाने से हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, उमेश पांडेय ने अपने पड़ोसी को अवैध शराब बिक्री से मना किया था। इसी बात पर कहासुनी हुई, जो कुछ ही समय में हिंसक हो गई। आरोप है कि पड़ोसी ने पिस्तौल से फायर कर दिया, जिससे उमेश पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपित वारदात के बाद से फरार है।पुलिस ने आरोपित के ठिकानों पर दबिश दी है और आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।