Love Triangle: दोस्त की पत्नी से जुड़े दिल के तार, मौका मिलते ही दोनों हो गए फरार?वीडियो जारी कर दी ये जानकारी... दिन- दिन बढ़ती गई हुश्न की रानाइयां..

Love Triangle: एक दोस्त ने अपने मित्रता के संबंध को तार तार करते हुए अपने दोस्त की पत्नी को साथ लेकर भाग गया और अब वीडियो वायरल कर शादी की जानकारी भी दे रहा है।

Love Triangle
दिन- दिन बढ़ती गई हुश्न की रानाइयां- फोटो : Reporter

Love Triangle: उसे देखा तो लबों पर मुस्कराहट आ गई। गुल से गुल बदन हुई  और कब गुलबादामा हो गई पता हीं नहीं चला। वह भूल गया कि उसकी गुलबदन उसके जिगरी यार की पत्नी है। सफर इश्क से बदन तक पहुंच गया तो ...चौंकाने वाली घटना मोतिहारी से सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपने मित्र की तिलांजलि  देते हुए उसकी पत्नी को अपने साथ ले कर भाग गया। तुरकौलिया गांव का मामला है।

मोतिहारी के  केसरिया थाने के प्रेम कुमार और तुरकौलिया थाने के बेरिया निवासी धीरज कुमार की दोस्ती की मिसालें दी जाती थीं। प्रेम कुमार ने अपने दोस्त के साथ ऐसी दोस्ती निभाई कि समाज भी शर्मसार हो गया। धीरज ने प्रेम कुमार को ट्रक चलाना सिखाया था। आरोप है कि केसरिया निवासी प्रेम यादव ने अपने दोस्त की पत्नी खुशबू कुमारी को भगाकर उससे शादी कर ली। खुशबू कुमारी के पति ने तुरकौलिया थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है। 

बताया जाता है कि खुशबू कुमारी और प्रेम यादव ने मुजफ्फरपुर के सरैया में एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी करके उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। दोस्त प्रेम यादव और धीरज की गहरी दोस्ती की चर्चा गांव में खूब होती थी। प्रेम कुमार यादव की नजर अपनी दोस्त की पत्नी खुशबू पर थी और धीरे-धीरे दोनों के बीच नैन मटक्का होने लगा। बाद में दोनों ने भागकर शादी करना ही बेहतर समझा और पिछले दिनों भागकर शादी रचा ली। उन्होंने एक शपथ पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिसमें उन्होंने खुशबू कुमारी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करते हुए उसके साथ पूरा जीवन बिताने की कसमें खाईं।

 इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग कहते हैं कि दोस्त दोस्त के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है, लेकिन इस दोस्त ने ऐसा कलंक लगाया है कि पूरा समाज शर्मसार है। तुरकौलिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तुरकौलिया पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है। लेकिन जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसमें खुशबू कुमारी सिंदूर लगाकर प्रेम यादव के साथ खड़ी दिख रही है और अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रही है। वह प्रेम यादव के साथ अपनी खुशी से पूरा जीवन बिताने का दावा भी कर रही है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks