Bihar News: SSB जवानों और तस्करों के बीच भीषण भिड़त, कई राउंड चली गोलियां, चार जवान घायल , भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई

Bihar News: भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों और तस्करों में बीच भीषण भिड़ंत हुई है। तस्करों ने जवानों पर हमला कर दिया। इस घटना में कई राउंड फायरिंग की गई। वहीं मौके से 16 बोरी खाद बरामद किया गया है।

SSB jawans and smugglers clash- फोटो : reporter

Bihar News: भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की बड़ी कोशिश को एसएसबी जवानों ने नाकाम कर दिया। शुक्रवार देर रात अगरवा एसएसबी सीमा चौकी क्षेत्र में लगभग 200 से 250 तस्कर भारत से नेपाल खाद की तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान एसएसबी की 71वीं वाहिनी के जवानों ने गश्त के दौरान तस्करों को रोकने की कोशिश की तो मामला हिंसक हो गया।

जवानों पर तस्करों ने लाठी डंडों से किया हमला 

जानकारी के मुताबिक, तस्करों में महिलाएं, युवक और नाबालिग भी शामिल थे। उन्होंने जवानों पर अचानक लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि तस्करों ने जवानों से हथियार छीनने की भी कोशिश की। जवाब में जवानों ने संयम बरतते हुए आत्मरक्षा में कई राउंड हवाई फायरिंग की। इस झड़प में एसएसबी के चार जवान घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

16 बोरी खाद बरामद 

घटना के बाद तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की ओर भाग निकले। हालांकि मौके से 16 बोरी यूरिया खाद बरामद की गई है। एसएसबी अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र में अब स्थिति सामान्य है और सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। स्थानीय पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस ने इस संबंध में जितना थाना में अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। 

एसएसबी की अपील 

एसएसबी का मानना है कि यह संगठित तस्करी गिरोह हो सकता है। जो महिलाओं और बच्चों को सामने रखकर सुरक्षा बलों को गुमराह करता है। इस घटना ने एक बार फिर भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय तस्करी नेटवर्क की गंभीरता को उजागर कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या एसएसबी को दें। साथ ही खाद जैसी जरूरी कृषि सामग्री की तस्करी रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की भी योजना है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट