Bihar News : मुंगेर में प्यार को मिली मंजिल, ग्रामीणों ने मंदिर में कराई प्रेमी जोड़े की शादी, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

MUNGER : जिले के तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परभडा गांव इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यहाँ एक प्रेमी जोड़े के वर्षों पुराने प्रेम प्रसंग को ग्रामीणों ने न केवल स्वीकार किया, बल्कि आपसी सहमति से दोनों को विवाह के बंधन में बांध दिया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें ग्रामीण उत्साह के साथ शादी की रस्में पूरी कराते नजर आ रहे हैं।

लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग, अचानक प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका

जानकारी के अनुसार, परभडा गांव के ही एक युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों चोरी-छिपे एक-दूसरे से मिला करते थे, जिसकी भनक गांव वालों को पहले से थी। मंगलवार, 23 दिसंबर को मामला तब दिलचस्प हो गया जब युवती अचानक अपने प्रेमी के घर जा पहुंची। युवती के इस कदम से गांव में हलचल मच गई और बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए।

पंचायत के बाद ग्रामीणों ने लिया सराहनीय फैसला

जब ग्रामीणों को दोनों के गंभीर प्रेम संबंध और युवती के युवक के घर आने की असल वजह पता चली, तो उन्होंने विवाद के बजाय समाधान का रास्ता चुना। गांव के प्रबुद्ध लोगों ने दोनों पक्षों से बात की और आपसी सहमति से उनकी शादी कराने का प्रस्ताव रखा। ग्रामीणों के समझाने और भविष्य की बेहतरी की दुहाई देने के बाद युवक और युवती ने भी खुशी-खुशी विवाह के लिए अपनी रजामंदी दे दी।

मंदिर में गूंजी शहनाई, सादगी के साथ संपन्न हुआ विवाह

सहमति बनने के तुरंत बाद स्थानीय मंदिर में शादी की तैयारियां की गईं। एक सादे लेकिन गरिमामय समारोह में, वैदिक मंत्रोच्चार और ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। इस दौरान मौजूद लोगों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। ग्रामीणों का कहना था कि सामाजिक विवाद को टालने और दो प्यार करने वालों को एक करने के लिए यह फैसला लिया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शादी का वीडियो

शादी के दौरान मौजूद कुछ ग्रामीणों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। देखते ही देखते शादी की तस्वीरें और वीडियो फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जंगल की आग की तरह फैल गए। लोग ग्रामीणों की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने पुलिस-कचहरी और विवाद के बजाय शांतिपूर्ण तरीके से प्रेमी जोड़े के भविष्य का फैसला किया।

इम्तियाज़ की रिपोर्ट