Munger News : मुंगेर में शॉर्ट सर्किट से टेंट हाउस में लगी भीषण आग, 10 लाख से ऊपर की सम्पत्ति जलकर हुई राख

Munger News : मुंगेर में टेंट हाउस में भीषण आग लगने से करीब 10 लाख की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी. कई मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.....पढ़िए आगे

Munger News :  मुंगेर में शॉर्ट सर्किट से टेंट हाउस में लगी भीषण आग, 10 लाख से ऊपर की सम्पत्ति जलकर हुई राख
टेंट हाउस में भीषण आग - फोटो : imtiyaz khan

MUNGER : जिले के आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के वलीपुर रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल के सामने मीरा टेंट दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अगलगी में जहां लाखों रुपये की क्षति हुई है। वहीं दो दुकान व पक्के का मकान को भी काफी नुकसान हुआ है। घटना सुबह करीब 10.30 बजे उस समय हुई, जब दुकानदार मनीष कुमार सरस्वती पूजा का सामान दुकान में रखकर दुकान बंद कर घर चला गया था। 

अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण टेंट के सामान में आग लग गई। थोड़ी देर में बंद दुकान से उठते धुंआ को देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में मकान मालिक पहले दुकान का शटर का ताला खोला और संत मेरी स्कूल की मोटर से पानी का बौछार किया गया। आग की लपटें ऐसी थी की दुकान के धुआं से आसमान काला काला हो गया। 

इस बीच आग पड़ोसी मकान की ओर बढ़ने लगी। हालांकि जमालपुर पुलिस ने तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजकर करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। अनुमानित हैं कि आगलगी में करीब 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है, वहीं मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट

Editor's Picks