Bihar News : मुंगेर में निजी डाक पार्सल वाहन पर लोड शराब की बड़ी खेप पुलिस ने किया बरामद, दो तस्करों को किया गिरफ्तार
Bihar News : मुंगेर में निजी डाक पार्सल वाहन से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद किया है. इस मौके पर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे
MUNGER : ठंड के मौसम में शराब के सप्लायरों की चांदी हो जाती है। ऐसे में अवैध शराब माफिया शराब की सप्लाई करने के लिय हर हथकंडा अपनाने से बाज नहीं आते है। ताजा मामला में जब हेमजापुर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहाँ पुलिस के द्वारा थाना के सामने ही वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी एक प्राइवेट डाक पार्सल वाहन को रोक कर जब उस वाहन की भी तलाशी ली गई तो वाहन के कंटेनर में पार्सल का समान पड़ा था।
जब वाहन के ऊपर बने टूल बॉक्स की जांच की गई तो उसमें पांच झोला जो कि ऑफिशियल फाइल से भरा पड़ा था। जब पुलिस कर्मियों ने उसे निकाला तो वह भी दंग रह गये की सभी फाइल में कई खांचा बना हुआ था। सभी खांचा में विदेशी शराब का 180 ml का टेट्रा रखा हुआ था। जब पुलिस ने सभी टेट्रा पैक की गिनती की तो वह विभिन्न ब्रांडों के 524 पीस था, जो कुल 94.32 लीटर है।
पकड़ाए अभियुक्त मुंगेर के हजरतगंज बाड़ा निवासी मो इरफान और पटना के बख्तियारपुर निवासी संतोष कुमार शामिल है। अभियुक्तों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से शराब ले कर आ रहे थे। कई बार डाक पार्सल वाहन के आड़ में वे शराब की सप्लाई कर चुका है। साथ ही बताया कि डाक पार्सल पटना से डाक ले भागलपुर जाता और बीच में मो इरफान शराब की खेल ले मुंगेर मे उतर जाता।
पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन में मौजूद सारे पार्सल को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इससे पूर्व भी ऑफिशियल फाइल में खांचा काट शराब तस्करी का मामला पकड़ा चुका है ।
मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट