Bihar Politics : सीएम नीतीश के आगमन से पहले मुजफ्फरपुर में बवाल, जदयू विधायक के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, लापता होने का लोगों ने लगाया पोस्टर
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से पहले ही जिले के इकलौता जदयू विधायक अशोक चौधरी का विरोध होना शुरू हो गया है. जिस सकरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू से अशोक चौधरी ने जीत हासिल की थी. उसी विधानसभा क्षेत्र के जदयू के वरिष्ठ नेताओं ने जदयू के विधायक अशोक चौधरी का विरोध शुरू कर दिया है. इसके साथ ही वहां की जनता ने भी विधायक का विरोध करते हुए जगह-जगह लापता होने का पोस्टर भी लगाया है.
अब ऐसे में देखना होगा की जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम होना है और उनके कार्यक्रम से पहले उन्हीं की पार्टी के नेताओं का जदयू विधायक का विरोध हो रहा है. अगर फिर से अशोक चौधरी को अगर टिकट मिलता है तो जदयू के नेताओं ने साफ तौर पर कह दिया है कि हम लोग वैसे विधायक को समर्थन नहीं करेंगे. जिससे 11 विधानसभा क्षेत्र वाला मुजफ्फरपुर का जिले के इकलौता विधायक अशोक चौधरी का हार तय माना जा रहा है.
किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रवि भूषण ने कहा की हमारे विधायक ने इस विधान सभा क्षेत्र में कोई काम नहीं किए और कुछ किए भी तो दुसरे दल के लोगों से काम करवाया है. इसके साथ ही अब विधायक के पुत्र पूरे इलाके में घूम घूम कर लोगों से कह रहें हैं कि पांच करोड़ में टिकट खरीद लिए है.जिससे हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और हमारे पार्टी की बदनामी हो रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम में स्वागत करने के लिए जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गई थी. उसी में जदयू के नेताओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष भी इस बात को उठाने की बात कही है. वहीं दूसरे ओर जगह-जगह विधायक के लापता होने का लोगों ने पोस्टर लगाया है और 5 साल के कार्यों का लेखा-जोखा भी लोग विधायक जी से मांग रहे हैं.
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट