कम्बख्त इश्क… आधी रात प्रेमिका के घर प्रेमी की एंट्री, आशिक़ को रंगे हाथ पकड़कर गांववालों ने कराई जबरन निकाहनुमा शादी, इश्क़ के इंस्टा-जाल का ऐसे हुआ अंत

Boyfriend girlfriend:एक नौजवान आशिक़ अपनी महबूबा से चोरी-छुपे मिलने परदेस से गाँव लौटा, लेकिन गांववालों की चौकन्नी नज़रों ने उसकी सारी रोमांस-भरी प्लानिंग पर पानी फेर दिया।...

आधी रात प्रेमिका के घर प्रेमी की एंट्री- फोटो : Meta

Boyfriend girlfriend: इश्क़ जब सोशल मीडिया की गलियों से निकलकर गांव की चौपाल तक पहुँचता है तो नतीजा कभी-कभी कहानी बन जाता है। ऐसा ही मंजर बिहार के मुजफ़्फरपुर ज़िले के जैतपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहाँ एक नौजवान आशिक़ अपनी महबूबा से चोरी-छुपे मिलने परदेस से गाँव लौटा, लेकिन गांववालों की चौकन्नी नज़रों ने उसकी सारी रोमांस-भरी प्लानिंग पर पानी फेर दिया।

करीब एक साल पहले युवक-युवती की जान-पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी। लाइक और कमेंट से शुरू हुआ रिश्ता धीरे-धीरे चाट-चैट और फिर मोहब्बत में बदल गया। दोनों रोज़ाना वर्चुअल महफ़िल सजाते और कसमों-वादों की सौगात देते। मोहब्बत ने हद तब पार की जब युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गुरुवार को सीधे परदेस से सरैया पहुँच गया।

युवक-युवती की गुप्त मुलाक़ात की भनक जैसे ही गाँववालों को लगी, मामला गुपचुप मोहब्बत से सीधे "पब्लिक तमाशा" बन गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और फिर दोनों को पकड़ लिया गया। पंचायत जैसी माहौल में प्रेमी को कटघरे में खड़ा कर दिया गया। इश्क़ के इलज़ाम में सज़ा सुनाई गई  "शादी करो वरना बदनामी झेलो।"

गाँव के दरबार में ढोल-नगाड़े तो नहीं बजे, मगर ज़बरिया शादी का सीन पूरा फ़िल्मी रहा। प्रेमी ने सबके सामने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा। यह नज़ारा कैमरे में भी कैद हो गया और वीडियो वायरल हो गया। युवक-युवती ने ऐलान किया कि यह शादी उनकी मर्ज़ी से है और वे समाज की परवाह किए बिना साथ रहेंगे।

थानेदार रजनीकांत पटेल ने बताया कि दोनों बालिग हैं लड़की की उम्र 19 और लड़के की उम्र 23 साल। परिजन भी शादी से राज़ी हैं, लिहाज़ा अब यह इंस्टा-लव स्टोरी विधिवत "गांव वाला वैवाहिक बंधन" बन चुकी है। पुलिस ने दोनों को परिजनों के हवाले कर दिया।

बिहार में यह कोई पहला वाक़या नहीं है जब मोहब्बत की मुलाक़ात गाँववालों की अदालत में मुक़दमा बन गई। इश्क़ पर पहरा, और सज़ा के तौर पर जबरन ब्याहयह गाँव की वही पुरानी "पंचायतिया हिक़मत" है जो कभी रोमांस को रिश्ता बना देती है, तो कभी प्यार को सज़ा।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा