Muzaffarpur pigs stolen: अपराधियों और चोरों को छोड़ सुअर पकड़ेगी बिहार पुलिस! मुजफ्फरपुर जिले का अनोखा मामला, जानें पर्दे के पीछे की पूरी कहानी
मुजफ्फरपुर के भिखनपुरा में पांच पालतू सूअरों की चोरी से सनसनी फैल गई है। पशुपालक ने केरमा गांव के तीन युवकों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Muzaffarpur pigs stolen: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के भिखनपुरा, सदर थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। पशुपालक राम सोगारथ मल्लिक के पांच पालतू सूअर, जिसमें से तीन बड़े और दो छोटे सुअर शामिल है। ये रहस्यमय ढंग से चोरी हो गए हैं। उनका दावा है कि इन सूअरों की कुल अनुमानित कीमत ₹2 लाख से अधिक है। यह कोई साधारण चोरी नहीं बल्कि संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दी गई घटना मानी जा रही है।
केरमा गांव के तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर
राम सोगारथ ने केरमा गांव के करण धनुकर, पप्पू धनुकर और टुनटुन धनुकर पर चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने करण धनुकर को अतरदह इलाके में 16 सूअरों के झुंड को हांकते हुए देखा था। जब मैंने पूछा तो उसने उल्टा मुझसे झगड़ा कर लिया। पीड़ित का दावा है कि ये तीनों युवक एक गिरोह चला रहे हैं जो आसपास के गांवों से पालतू सूअरों की चोरी कर उन्हें पटना के बाजारों में बेचते हैं।
एफआईआर दर्ज, सीसीटीवी जांच शुरू
जैसे ही घटना की सूचना सदर थाने को मिली, थाना प्रभारी अश्मित कुमार ने कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की जांच की जिम्मेदारी दरोगा कौशल किशोर सिंह को सौंपी गई है। उन्होंने केरमा गांव के तीनों युवकों पर एफआईआर दर्ज कर लिया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित की निशानदेही पर संदिग्धों की तलाश जारी है।
पशुपालकों में दहशत का माहौल
इलाके में पहले भी पशु चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे पशुपालकों में डर और असुरक्षा का माहौल है। अब यह साफ संकेत मिल रहा है कि यह कोई अकेली घटना नहीं, बल्कि पशु तस्करी का संगठित नेटवर्क हो सकता है।पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला उजागर किया जाएगा।