मुजफ्फरपुर एसएसपी का 'मिडनाइट स्ट्राइक': थाने में मचा हड़कंप, लापरवाही पर दारोगा सस्पेंड, कई राडार पर!

थानों में फैली अव्यवस्था और कार्यों में लापरवाही देखकर एसएसपी का पारा चढ़ गया। कर्तव्यहीनता और केसों को लंबित रखने के आरोप में एक दारोगा को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो थानाध्यक्षों समेत अन्य अधिकारियों से निलंबन के विरुद्ध Show-cause किया है.

Muzaffarpur -  मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) कांतेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार की देर रात तुर्की और कुढ़नी थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थानों में भारी अव्यवस्था और कार्यों के प्रति लापरवाही देख एसएसपी ने सख्त रुख अपनाया। कुढ़नी थाना के दारोगा जितेंद्र कुमार पर केसों को अनावश्यक रूप से लंबित रखने और न्यायालय में समय पर अंतिम प्रपत्र समर्पित नहीं करने का आरोप सिद्ध पाया गया, जिसके बाद एसएसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

थानाध्यक्षों पर गिरी गाज, निलंबन के विरुद्ध मांगा गया स्पष्टीकरण

निरीक्षण के दौरान थानों में कुर्की और थाना दैनिकी (केस डायरी) जैसे महत्वपूर्ण कार्य लंबे समय से लंबित पाए गए। इसको लेकर एसएसपी ने तुर्की थानाध्यक्ष संदीप कुमार और कुढ़नी थानाध्यक्ष पुनीत कुमार से निलंबन के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की है। साथ ही तुर्की थाना के एक जांच अधिकारी से भी जवाब-तलब किया गया है। बता दें कि इन थानाध्यक्षों की तैनाती हाल ही में हुई थी, फिर भी कार्यशैली में सुधार न होने और लगातार मिल रही शिकायतों के कारण यह कड़ी कार्रवाई की गई है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन पर भी निलंबन की गाज गिर सकती है। 

पंजियों का अवलोकन और लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश


आधी रात को हुए इस निरीक्षण में एसएसपी ने थाने की सभी महत्वपूर्ण पंजियों (रजिस्टरों) की बारीकी से जांच की। पंजियों में कमियां मिलने पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाई और सभी दस्तावेजों को अद्यतन (Update) रखने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित केसों का त्वरित निष्पादन करें और फरार चल रहे वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर अन्य पुलिसकर्मियों को भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। 

गश्ती, शराबबंदी और सीसीटीएनएस (CCTNS) पर विशेष जोर

सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से एसएसपी ने सीसीटीएनएस (CCTNS) कार्यों को नियमित रूप से ऑनलाइन अपडेट करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने रात्रि गश्ती को अधिक प्रभावी बनाने, अवैध शराब की तस्करी और जब्ती के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने तथा वाहन जांच अभियान को और सुदृढ़ करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता ही अपराध पर लगाम लगा सकती है। 

जनता से शालीन व्यवहार की नसीहत: 'बदतमीजी बर्दाश्त नहीं'

पुलिसिंग की छवि को जनता के बीच बेहतर बनाने के लिए एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने पुलिस पदाधिकारियों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि थाने आने वाले फरियादियों और आम जनता के साथ शालीनता, संवेदनशीलता और सहयोगात्मक व्यवहार करें। लोगों की समस्याओं का समाधान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी पुलिसकर्मी द्वारा जनता के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत मिली, तो उस पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।