Bihar News: यूट्यूबर मनी मेराज के सहयोगी के घर पर इस बड़े गिरोह ने कराई ताबड़तोड़ गोलीबारी, मांगी जा रही थी 10 लाख रुपए की रंगदारी

Bihar News: मुजफ्फरपुर में मनी मेराज के सहयोगी के घर पर बड़े गिरोह के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। यूट्यूबबर के सहयोगी से 10 लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी।

Muzaffarpur
Muzaffarpur YouTuber Mani Meraj- फोटो : social media

Bihar News:  मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र में कॉमेडी के बादशाह मनी मेराज के सहयोगी यूट्यूबर के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। पुलिस को एक बड़े गिरोह पर संदेह है। दरअसल, सोमवार की अहले सुबह जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के साहेबगंज हॉस्पिटल के समीप स्थित कॉमेडी सुपरस्टार मनी मेराज के सहयोगी यूट्यूबर सैफुल अंसारी के घर पर एक बाइक से दो अपराधी पहुंचते हैं और यूट्यूबर सैफुल अंसारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम देते हैं।

वहीं मौके से फरार होने के समय एक स्थानीय लोगों को गोली मारकर घायल करते हुए अपराधी मौके से फरार हो जाते हैं जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच जाता है। वहीं मामले की सूचना प्राप्त होते ही साहेबगंज थाना प्रभारी सिकंदर कुमार और एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन मौके पर पहुंच मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट जाते हैं। 

अब मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी विद्या सागर भी मौके पर पहुंच मामले की जांच की है। साथ ही उन्होंने बताया है कि बाइक सवार दो अपराधी के द्वारा साहेबगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक यूट्यूबर के घर पर चढ़ कर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद मेरे द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई है और जांच के दौरान यह बातें सामने आई है कि जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के एक कुख्यात अपराधकमी छोटू राणा गिरोह के द्वारा उक्त यूट्यूबर से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी जा रही थी। संभव है कि इस घटना का तार उस कुख्यात अपराधी के गिरोह से जुड़ा हो। पुलिस तमाम बिंदुओ पर जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।


मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट

Editor's Picks