Bihar News: नए कप्तान के कमान संभाते हीं पुलिस ने दिखाने शुरु किए सख्त तेवर, सड़कों पर पुलिस का एक्शन, सघन वाहन जांच से मचा हड़कंप

Bihar News: पुलिस कप्तान के बदलते ही पुलिस का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। नए एसपी के कार्यभार संभालते ही मुजफ्फरपुर पुलिस अब सड़कों पर उतर आई है ..

नए कप्तान के कमान संभाते हीं पुलिस ने दिखाने शुरु किए सख्त तेवर- फोटो : reporter

Muzaffarpur: जिले में पुलिस कप्तान के बदलते ही पुलिस का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। नए एसपी के कार्यभार संभालते ही मुजफ्फरपुर पुलिस अब सड़कों पर उतर आई है और जिले भर में सघन वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया गया है। चौक-चौराहों से लेकर मुख्य सड़कों तक पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है, जिससे शराब कारोबारियों और अपराधियों के बीच खलबली मच गई है।

अभियान के दौरान पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन तलाशी ली। गाड़ियों के कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के नंबर प्लेट की बारीकी से जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों का चालान काटा गया, वहीं कुछ संदिग्धों से मौके पर ही पूछताछ भी की गई। अचानक हुए इस सख्त अभियान से सड़क पर चलने वाले लोगों में हड़कंप का माहौल देखा गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नए पुलिस कप्तान ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है। चाहे शराब का कारोबार करने वाले हों या फिर सड़कों पर छिनतई और लूटपाट को अंजाम देने वाले बदमाश-किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इसी के तहत पुलिस ने खासतौर पर संदिग्ध बाइकर्स और बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट घूमने वालों पर पैनी नजर बना रखी है।

वाहन जांच के दौरान पुलिस ने यह भी बताया कि विधि-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर लगाम कसने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। लहरिया कट बाइक चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस की इस सख्ती से आम लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है, जबकि अपराधियों में डर का माहौल साफ नजर आ रहा है।

नए कप्तान के आते ही मुजफ्फरपुर पुलिस का बदला हुआ तेवर यह संकेत दे रहा है कि अब जिले की सड़कों पर कानून का राज दिखेगा और बेखौफ घूमने वालों पर पुलिस का डंडा लगातार चलता रहेगा।

रिपोर्ट-मनी भूषण शर्मा