Bihar Crime News : नर्सिंग होम में आराम फरमा रहे शराब माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, फ़िल्मी स्टाइल में छापेमारी कर धर दबोचा, कई मामलों में चल रहा था फरार

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर पुलिस फरार शराब माफिया को नर्सिंग होम में आराम फरमाते धर दबोचा, गिरफ्तार शराब माफिया की पुलिस को कई मामलों में तलाश थी....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : नर्सिंग होम में आराम फरमा रहे शराब माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, फ़िल्मी स्टाइल में छापेमारी कर धर दबोचा, कई मामलों में चल रहा था फरार
शराब माफिया गिरफ्तार - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस इन दिनों शराब कारोबारी के गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नर्सिंग होम में आराम फरमा रहे एक शराब कारोबारी को फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा है।

बता दें कि जिले के औराई थाना प्रभारी राजा सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दो शराब मामले में गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा शराब कारोबारी सुनील राय औराई के एक नर्सिंग होम में आराम फरमा रहा है। मामले की सूचना प्राप्त होते ही पूरे दल बल के साथ औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने उक्त नर्सिंग होम में छापेमारी कर आराम फरमा रहे शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।

अब पूछताछ के बाद गिरफ्तार शराब माफिया को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कवायद की जा रही है। मामले में औराई थाना प्रभारी राजा सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी कर शराब के दो मामले में गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे शराब कारोबारी सुनील राय को गिरफ्तार किया गया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks