जश्न के बीच मातम- ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार पिता-पुत्री; पल भर में उजड़ गया परिवार

कच्ची-पक्की चौक पर गणतंत्र दिवस के दिन मातम पसर गया। सड़क पार करते वक्त ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंदा, दोनों की मौके पर ही मौत। जश्न के बीच उजड़ा हंसता-खेलता परिवार।

  • Muzaffarpur - जहां आज पूरा जिला गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा है, वहीं सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने गणतंत्र दिवस की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया है। 

    सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब बाइक सवार पिता अपनी बेटी के साथ सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

  • मौके पर मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

हादसे के बाद कच्ची पक्की चौक पर चीख-पुकार मच गई और भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों में प्रशासन और तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रक को जब्त करने और चालक की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्ट - मनीभूषण शर्मा