Bihar Crime News : महिला ने मुखिया जी लगाये गंभीर आरोप, कहा रखैल बनाकर रखना चाहते हैं, पति की हत्या की रची साजिश....

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में महिला ने मुखिया जी पर गंभीर आरोप लगाया है. कहा की मुखिया जी पति की हत्या की साजिश रची और अब रखैल बनाकर रखना चाहते हैं.....पढ़िए आगे

Bihar Crime News :  महिला ने मुखिया जी लगाये गंभीर आरोप, कहा रखैल बनाकर रखना चाहते हैं, पति की हत्या की रची साजिश....
मुखिया जी पर आरोप - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के एक पंचायत के मुखिया जी पर गांव के ही एक महिला ने कई गंभीर आरोप लगाई है। महिला ने कहा की मुझे अपना रखैल बना कर रखना चाहते हैं मुखिया जी। वही दूसरी तरफ मुखिया जी ने कहा की मुझे बदनाम करने की विरोधी द्वारा साजिश की जा रही है। 

बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के सहिलाबल्ली पंचायत का है। जहाँ की रहने वाली एक महिला ने अपने ही पंचायत के मुखिया पर कई गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने कहा है कि मुखिया जी मुझे अपनी रखैल बना कर रखना चाहते हैं और जब मेरे द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो मुझे गांव से निकालना चाहते हैं। 

बता दें कि महिला के पति का पूर्व में मौत हो गयी है। जिसको लेकर भी महिला ने मुखिया जी पर आरोप लगाया है। कहा है कि मेरे पति के हत्या में मुखिया जी के द्वारा साजिश की गई थी। वही अपने ऊपर लगे आरोप को लेकर मुखिया जी ने बताया कि पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण होना है। जिसको लेकर महिला को कहा गया है कि वह अपनी झोपड़ी को अलग बना ले। जिसमें हम लोग भी सहायता करेंगे। वही मुखिया जी ने कहा कि महिला द्वारा सरकारी जमीन पर झोपड़ी बनाया गया है। उसी को लेकर पूरा विवाद है। बात महिला के पति की मौत की है तो महिला के पति की मौत पुलिस हिरासत में इलाज के दौरान हुई थी। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks