Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या का लगाया आरोप

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. वहीँ परिजनों ने प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस सभी बिन्दुओ पर जांच में जुटी है.....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव, परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या का लगाया आरोप
युवक का शव बरामद - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के एक युवक को अपने ही गांव के एक युवती से प्रेम करना महंगा पड़ गया। पहले युवक जेल गया और अब उस युवक का संदिग्ध स्थिति में डेड बॉडी बरामद हुआ है। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मची है। बता दे कि दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के गयाघाट थाना क्षेत्र के मैंठी टोल प्लाजा के समीप स्थित एक बगीचा का है जहां आज अहले सुबह लोगों ने एक युवक का संदिग्ध स्थिति में शव को देखा। जिसके बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई। जिसके बाद लोगों ने पूरे मामले की सूचना गायघाट थाना की पुलिस को दिया। वही मामले की सूचना मिलते ही गायघाट थाना अध्यक्ष उमाकांत सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच की। जिसके बाद मृतक युवक की पहचान पियर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। 

वही मामले की सूचना मिलते ही मृतक युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई। वही स्थानीय लोगों की माने तो प्रिंस कुमार का अपने ही गांव के एक युवती के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके कारण अभी हाल ही में कई महीने जेल में रहने के बाद प्रिंस कुमार बाहर आया था और आज उसका शव मिला है। हालांकि अभी तक घटना को लेकर परिजनों के द्वारा पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है।  

वहीं पूरे मामले को लेकर गायघाट थाना अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि आज संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव बरामद किया गया है। मामले की जांच के बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही प्रथम दृष्टिया मामला प्रेम प्रसंग हत्या की बात सामने आई है। हालांकि अभी तक परिजनों की तरफ से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट


Editor's Picks