LAND MUTATION - दाखिल खारिज के नाम पर रिश्वत लेने का अधिकारी पर युवक ने लगाया आरोप, राजद ने सरकार को घेरा

LAND MUTATION - जमीन की दाखिल खारिज के नाम पर विभागों में जमकर पैसे की वसूली का खेल चल रहा है। दाखिल खारिज कराने आए युवक का आरोप है कि उससे 20 हजार रुपए लिए गए, लेकिन इसके बाद भी काम नहीं किया, वहीं पैसे भी नहीं लौटाए

LAND MUTATION - दाखिल खारिज के नाम पर रिश्वत लेने का अधिकारी पर युवक ने लगाया आरोप, राजद ने सरकार को घेरा

MUZAFFARPUR - बिहार में सुशासन बाबू के एक कर्मचारी पर दाखिल खारिज करने के नाम पर 20 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप एक युवक के द्वारा लगाया है जिसके बाद एक बार फिर अब राजद के नेता द्वारा सरकार पर सवाल खड़े कर दिया गया है 

 पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड का है। जहां औराई थाना क्षेत्र के विस्था गांव निवासी अशर्फी सहनी के पुत्र प्रवीण कुमार ने औराई प्रखंड के बैगना के कर्मचारी जयशंकर कुमार के ऊपर यह आरोप लगाया है कि कर्मचारी जयशंकर कुमार के द्वारा कुछ दिन पूर्व उसके जमीन का दाखिल खारिज करने के नाम पर उससे 20 हजार रुपए का नजराना लिया गया था। बावजूद इसके काफी दिनों के बाद भी जब युवक प्रवीण कुमार का दाखिल खारिज नहीं हुआ तो वह युवक औराई प्रखंड के अंचलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां पहले से ही कई लोग अंचलाधिकारी के कार्यालय में बैठे हुए थे।

पैसा वापस मांगने पर कर्मचारी हुए नाराज

 वहीं युवक द्वारा वहां पर बैठे कर्मचारी जयशंकर कुमार को कहा गया कि अगर दाखिल खारिज नहीं हुआ है तो मेरा पैसा वापस कर दिया जाए जिस पर कर्मचारी महोदय नाराज हो गए और युवक को थप्पड़ जड़ दिया। वहीं बाहर निकाल कर युवक ने औराई थाने में कार्यरत डायल 112 की टीम को फोन किया जिसके बाद मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची।

राजद ने सरकार को घेरा

 अब पूरे मामले को लेकर राजद के स्थानीय नेता सरकार पर कई तरह सवाल खड़े कर दिए हैं।  पूरे मामले को लेकर अब पीड़ित युवक ने औराई थाने की पुलिस को एक आवेदन सौंपा है। इस पूरी घटना को लेकर जब अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच के आदेश दिए गए हैं और जो भी दोषी होंगे उन पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी

रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks