Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव परिणाम पर बोले पूर्व सांसद आनंद मोहन, कहा—लोगों को दिखाए सपने नहीं हुए पूरे

Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा की लोगों को दिखाए सपने पुरे नहीं हुए। इसलिए अरविन्द केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा....पढ़िए आगे

Delhi Election Result 2025: दिल्ली चुनाव परिणाम पर बोले पूर्व सांसद आनंद मोहन, कहा—लोगों को दिखाए सपने नहीं हुए पूरे
लोगों के सपने नहीं हुए पूरे - फोटो : RAJ

NALANDA : जिले के चंडी प्रखंड में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन ने दिल्ली चुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत यही है कि इसमें सत्ता का परिवर्तन होता रहता है। उन्होंने समाजवादी विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों का जिक्र करते हुए कहा, "रोटी को यदि उलटते-पलटते रहेंगे, तभी वह ठीक से पकेगी और लोग उसे खा सकेंगे। अगर रोटी को तवे पर एक ही तरफ ज्यादा देर तक रखा जाए, तो वह जल जाती है।" इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में भी सत्ता परिवर्तन आवश्यक होता है, क्योंकि जब कोई पार्टी बहुत लंबे समय तक सत्ता में रहती है, तो कई तरह की समस्याएँ उत्पन्न हो जाती हैं और जनता का आक्रोश बढ़ता जाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम इस बात का प्रमाण हैं कि लोकतंत्र में बदलाव आवश्यक है और जनता हमेशा परिवर्तन के लिए तैयार रहती है। आम आदमी पार्टी की हार पर टिप्पणी करते हुए आनंद मोहन ने कहा, "जो जैसा काम करेगा, उसे वैसा ही परिणाम मिलेगा।" उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जो परिस्थितियाँ बनीं, वे किसी से छिपी नहीं हैं। लंबे समय तक सत्ता में रहने के कारण आम आदमी पार्टी को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जब कोई सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरती है, तो जनता उसे सत्ता से बाहर करने में देर नहीं लगाती। यह लोकतंत्र की स्वाभाविक प्रक्रिया है और इसी सिद्धांत के आधार पर दिल्ली में बदलाव हुआ है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाए, लेकिन समय के साथ वे सपने टूटते गए। लोग अब समझ चुके हैं कि केवल वादों से सरकार नहीं चलाई जा सकती, बल्कि ज़मीनी स्तर पर काम करना भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए यह हार एक बड़ी सीख होगी कि सिर्फ प्रचार और घोषणाओं से राजनीति नहीं चलती, बल्कि जनता के प्रति जवाबदेही भी जरूरी होती है। आनंद मोहन ने एनडीए की सफलता को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि दिल्ली से लेकर बिहार तक भाजपा और एनडीए गठबंधन की जीत ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नया जोश भर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने अपने मतदान से स्पष्ट संकेत दिया है कि वह विकास और स्थिरता चाहती है। उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों और जनता के अपार विश्वास का नतीजा है। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए कार्यकर्ता इस जीत से बेहद उत्साहित हैं और अब सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वे इस भरोसे को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव परिणामों से यह स्पष्ट हो गया है कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और वह केवल वादों से नहीं, बल्कि काम के आधार पर सरकार चुनती है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने जिस प्रकार से देशभर में विकास कार्य किए हैं, उसका असर इस चुनाव में भी देखने को मिला है।

आनंद मोहन ने कहा कि दिल्ली में जो कुछ भी हुआ, वह पूरी तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुरूप है और यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव परिणाम आने वाले समय में भारतीय राजनीति की दिशा तय करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य राज्यों में भी जनता अब विकास और स्थिरता के आधार पर ही सरकार बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस जीत से एनडीए की ताकत और अधिक बढ़ेगी और इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊँचा रहेगा। उन्होंने कहा कि अब एनडीए को और अधिक मेहनत करनी होगी ताकि जनता का यह विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी जनता के लिए कार्य नहीं करेगी, उसे सत्ता से बाहर होना पड़ेगा, और यही लोकतंत्र की सच्ची भावना है। कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी आनंद मोहन की बातों का समर्थन किया और कहा कि दिल्ली चुनाव परिणामों ने यह साफ कर दिया है कि जनता अब सचेत हो चुकी है और वह केवल उन नेताओं को ही समर्थन देगी, जो वास्तव में जनता के लिए काम करते हैं।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks