Bihar News: बिहार में शराब तस्करी करते सेना का जवान पकड़ाया, कार में तहखाना बना लाई जा रही थी विदेशी शराब
Bihar News: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद धड़ेल्ले से शराब की अवैध कारोबार की जा रही है। इसी बीच बिहार पुलिस ने सेना के जवान को शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया है।
Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करों ने शराब पहुंचाने का नया तरीका खोज निकाला है। नवादा जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 186 लीटर विदेशी शराब बरामद की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पांच गाड़ियां भी जब्त की गईं।
कार में तहखाना बनाकर छिपाई गई शराब
कौवाकोल चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एक कार से शराब बरामद की गई। कार में ड्राइवर सीट के नीचे विशेष रूप से बनाया गया गुप्त तहखाना था, जिसमें बड़ी मात्रा में विदेशी शराब छिपाई गई थी। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
सेना का जवान भी गिरफ्त में
वहीं, रजौली चेक पोस्ट पर झारखंड में तैनात नेपाली मूल के एक सैनिक को भी पकड़ा गया। उसके पास से विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद हुई। पूछताछ में जवान ने बताया कि वह अपने घर के समारोह के लिए शराब लेकर जा रहा था और उसे जानकारी नहीं थी कि सेना की शराब भी बिहार में प्रतिबंधित है।
प्रशासन की सख्ती
यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हुई। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिले के तीन प्रमुख चेक पोस्ट पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है और सभी वाहनों की सघन जांच के निर्देश दिए गए हैं।
नवादा से अमन की रिपोर्ट