Bihar News: नवादा में 2 दिनों से लापता शख्स की संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: नवादा में जंगल से युवक का संदिग्ध शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक एक महीने पहले ही मुंबई से वापस आया था। पिछले दो दिन से वो लापता था....

मौत
युवक की संदिग्ध मौत- फोटो : social media

Bihar News: नवादा जिले की ढेरवा गांव में एक युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही नवादा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामला की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला शुक्रवार का है। जहां झारखंड के जयनगर के 30 वर्षीय सुनील सिंह का शव नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के डेलवा गांव के जंगल में मिला है। मृतक मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था और एक महीने पहले छुट्टी पर घर आया था। वह पिछले दो दिनों से लापता था।

रजौली थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शव फांसी के फंदे से बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई है। मृतक की 15 साल पहले शादी हुई थी और उसका एक बेटा है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि घर में सब कुछ सामान्य चल रहा था। उन्हें संदेह है कि यह आत्महत्या है या हत्या का मामला। परिवार को समझ नहीं आ रहा कि सुनील आत्महत्या क्यों करेगा।

पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। मृतक की पत्नी, माता-पिता और अन्य परिवारजन शोक में हैं। परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks