Bihar News: बिहार में चिकन चिली के लिए चाकूबाजी, बदमाशों ने युवक को किया लहूलुहान, मौके पर मची अफरा-तफरी
Bihar News: बिहार के नवादा में चिकन चिली विवाद में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। बदमाशों ने चिकन चिली खा रहे शख्स पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Bihar News: बिहार के नवादा जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है। जहां चिकन चिली को लेकर जमकर विवाद हुआ है। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। पूरा मामला रजौली थाना क्षेत्र के घसियाडी गांव का है। बताया जा रहा है कि चिकन चिली खाने के दौरान विवाद हुआ जिसके बाद एक युवक को दूसरे ने चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान राजेश मांझी के रुप में हुई है। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। राजेश मांझी चिंताजनक हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है। वहीं एक और युवक के घायल होने की सूचना मिल रही है। जिसका नाम अमरकांत कुमार बताया जा रहा है।
चिकन चिली को लेकर विवाद
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात राजेश मांझी और उसके दोस्त गोपाल कुमार सहित तीन युवक घसियाडी गांव में चिकन चिली खा रहे थे। इसी दौरान 3-4 की संख्या में कुछ लोग वहां पहुंचे और चिकन चिली खा रहे युवकों से विवाद शुरू कर दिया। विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया। मारपीट के दौरान एक हमलावर ने राजेश मांझी पर ऑटोमेटिक चाकू से ताबड़तोड़ वार किए।
चाकू से किया हमला
बताया जा रहा कि उसके जंघा और हाथ पर तीन जगह चाकू लगे, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे PMCH रेफर कर दिया गया। वहीं इस मारपीट में अमरकांत कुमार नामक एक अन्य युवक के सिर पर ईंट से वार किया गया, जिससे वह भी जख्मी हो गया।
अचानक शुरु हुआ विवाद
राजेश मांझी के दोस्त गोपाल कुमार ने बताया कि वे दुकान से चिकन चिली खरीदकर लाए थे और खा रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने आकर गाली-गलौज की और फिर चला गया। थोड़ी देर बाद वह वापस आया और अचानक मारपीट करने लगा। गोपाल कुमार के अनुसार, हमलावरों ने अचानक चाकू निकालकर राजेश मांझी पर वार किया, जिससे वे कुछ समझ नहीं पाए। मारपीट में 5-6 लोग शामिल थे और घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट