Bihar News: नवादा में चोरों का तांडव, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ज्वैलरी शॉप में भीषण चोरी, व्यवसायियों में हड़कंप
Bihar News: बिहार के नवादा में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों आभूषण की दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
Bihar News: बिहार के नवादा जिले के नक्सल प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र में चोरों ने ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाया। बडराजी गांव स्थित ज्योति ज्वेलर्स की दीवार काटकर चोरों ने अंदर प्रवेश किया। दुकान से चांदी, सोना और नगद राशि चुरा ली गई। दुकान के मालिक महेश प्रसाद ने बताया कि वह गुरुवार को दुकान बंद करके गए थे। शुक्रवार को उन्हें दुकान की पिछली दीवार टूटी होने की सूचना मिली।
मौके पर पहुंचने पर दुकान का सारा सामान बिखरा मिला। चोरों ने दुकान से करीब 4 किलो चांदी, 50 ग्राम सोना और एक लाख रुपए नगद चुरा लिए। मालिक के अनुसार कुल नुकसान लाखों रुपए का है। कौआकोल थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
इस घटना ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। नवादा जैसे क्षेत्रों में नक्सलवाद का प्रभाव अभी भी मौजूद है। यहां अपराध और हिंसा का खतरा बना रहता है। इस तरह की चोरी की घटनाएं स्थानीय समुदाय में असुरक्षा की भावना को बढ़ाती हैं। इस इलाके में चोरी की घटना ने व्यवसाईयों में डर पैदा कर दिया है।
स्थिति ऐसी है कि यहां जब चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और पुलिस घटना का उद्वेदन भी नहीं कर पाती है। वहीं व्यवसायी के द्वारा सुरक्षा के लिए एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। दुकानदारों का कहना है कि चोरों ने पुलिस को चुनौती दिया है। वहीं फिलहाल इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट