Nawada Crime News : 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक मामले

Nawada Crime News : नवादा पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर अलग अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं......पढ़िए आगे

50 हज़ार का इनामी गिरफ्तार - फोटो : AMAN

NAWADA : नवादा में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी मुकेश कुमार उर्फ मुकेश डॉन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने रविवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। मुकेश नेमदारगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी प्रभु यादव का पुत्र है। उस पर विभिन्न थानों में कुल 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मुकेश की गिरफ्तारी के लिए रजौली डीएसपी गुलशन कुमार और थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। मुकेश 21 नवंबर 2024 को हुई एक व्यक्ति की हत्या का मुख्य आरोपी है। इस मामले में पहले ही कुछ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

घटना में मृतक की पत्नी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पीड़ित के साथ मारपीट की गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस लगातार मुकेश की तलाश में छापेमारी कर रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी अभिनव धीमान के द्वारा बताया गया की 9 मामला विभिन्न थाना में दर्ज है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट