Bihar News: नवादा में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में लाल पानी के साथ महिला तस्कर सहित 9 गिरफ्तार

Bihar News: नवादा में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी कर 7 शराब भट्टियां को ध्वस्त किया है। पुलिस ने मौके से 9 शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

नवादा पुलिस
नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई- फोटो : reporter

Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब का अवैध कारोबार जारी है। आए दिन शराब की बड़ी खेप बरामद हो रही है। ताजा मामला नवादा का है। जहां नवादा पुलिस ने शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। जानकारी अनुसार पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया है। साथ ही शराब की 7 भट्टियों को ध्वस्त भी किया गया है। 

भारी मात्रा में शराब बरामद 

बताया जा रहा है कि, पुलिस ने सात अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया। मौके से 1800 लीटर जावा और अर्धनिर्मित महुआ शराब बरामद कर नष्ट की गई। इसके अलावा 346 लीटर देसी शराब भी जब्त की गई। पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में मेसकौर के अरण्डी बाजार से 100 लीटर शराब बरामद हुई। मुफस्सिल पुलिस ने ओरैना गांव से रामगढ़ निवासी विशेश्वर मांझी के बेटे बबलू मांझी को 22 लीटर शराब के साथ पकड़ा। गोविंदपुर के कठवन से दो तस्कर 40 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किए गए।

9 तस्कर धराए 

रोह के भंडाजोर में एक महिला समेत दो लोगों को 18 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया। धमौ से एक आरोपी 26 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार हुआ। अकबरपुर के हनुमानगढ़ से एक व्यक्ति बाइक पर 105 लीटर शराब ले जाते पकड़ा गया। शाहपुर के बहरी बिगहा से एक तस्कर 35 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी जगहों से बरामद शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया। साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks