Bihar News: राजद विधायक अनीता का पीएचसी में औचक निरीक्षण, खामियों पर जताई नाराजगी

Bihar News:

राजद विधायक का औचक निरीक्षण - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राजद विधायक अनीता ने अचानक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। कुख्यात अशोक महतो की पत्नी और वारसलीगंज से विधायक अनीता के अचानक पहुंचने से अस्पताल कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं 

निरीक्षण के दौरान विधायक अनीता ने साफ शब्दों में कहा कि यह उनका पहला निरीक्षण है और उम्मीद है कि आखिरी भी साबित हो। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अस्पताल व्यवस्था में हर हाल में सुधार दिखना चाहिए। विधायक ने जोर दिया कि जनता को इलाज के नाम पर किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

डॉक्टर से पूछा फ्रिज का तापमान?

पीएचसी प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विधायक ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी से अस्पताल में रखे फ्रिज के तापमान को लेकर सवाल किया, लेकिन प्रभारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगली मुलाकात में व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलनी चाहिए।

कर्मियों का सख्त चेतावनी 

विधायक अनीता ने बताया कि यह औचक दौरा जनता के हित में किया गया है, ताकि यह देखा जा सके कि सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाएं वास्तव में लोगों तक पहुंच रही हैं या नहीं। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई खामियां सामने आईं, जिस पर कर्मियों को सख्त चेतावनी दी गई।

विधायक ने दिया कई निर्देश 

इसके अलावा विधायक ने अस्पताल कर्मियों के व्यवहार और शब्द चयन पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पीएचसी में कई ऐसी कमियां हैं, जिन्हें देखकर गंभीर चिंता होती है और इन्हें जल्द से जल्द दूर करना जरूरी है। विधायक के इस सख्त रुख की स्थानीय लोगों के बीच भी काफी चर्चा हो रही है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट