Road Accident In Nawada: नवादा में सड़क हादसे में दो की मौत, पत्नी को लेने जा रहे पति की गई जान, तो कहीं घर का इकलौता चिराग बुझा

Road Accident In Nawada: नवाद में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। कही पत्नी को ससुराल से वापस लाने के पहले पति ने दम तोड़ दी तो वहीं घर का इकलौता चिराग बुझ गया।

सड़क हादसे में दो की मौत- फोटो : reporter

Road Accident In Nawada: बिहार के नवादा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव के पास हुई। लोहरपुरा गांव निवासी 35 वर्षीय संजय कुमार को बालू से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। संजय अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था। वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था और 1मई दिन ही नवादा आया था। वहीं पत्नी को सुसराल से लाने के पहले ही वो दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं पति के इंतजार में बैठी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।  

घर का इकलौता चिराग बुझा 

वहीं दूसरी घटना रोह थाना क्षेत्र की कोसी गांव के पास हुई। हर्षीतपुर गांव के 25 वर्षीय रतन कुमार बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। उन्हें पहले पीएससी अस्पताल ले जाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रतन अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे। घर के इकलौते बेटे की मौत से परिजनों को झकझोर के रख दिया है। 

सड़क हादसे में दर्जनों घायल 

इसी दिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो अन्य दुर्घटनाएं भी हुईं। एक बस ने सीएनजी ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोग घायल हुए। दूसरी घटना में अकाउंट के पास एक अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे पांच और लोग घायल हो गए। वही हिसुआ और काशीचक में दुर्घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर थाना प्रभारी प्रभारी अविनाश कुमार ने मृतक की शव को कब्जे में लेकर दोनों थाना प्रभारी को सूचना दे दिया मृतक की शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट