Bihar Health: बिहार में 1 222 डॉक्टरों को प्रोन्नति, स्वास्थ्य सेवा में करियर को मिली संजीवनी
Bihar Health: बिहार स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों और चिकित्सक शिक्षकों के करियर से जुड़े लंबे समय से लंबित सवाल पर बड़ा और निर्णायक क़दम उठाया है।
Bihar Health: बिहार स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों और चिकित्सक शिक्षकों के करियर से जुड़े लंबे समय से लंबित सवाल पर बड़ा और निर्णायक क़दम उठाया है। विभाग ने 1,222 डॉक्टरों व मेडिकल टीचर्स को एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन और डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन स्कीम के तहत प्रोन्नति देने का आदेश जारी कर दिया है। यह अहम अधिसूचना सोमवार, 16 दिसंबर 2025 को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की गई, जिसके बाद राज्यभर के चिकित्सा जगत में हलचल तेज़ हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह प्रोन्नति सेवा अवधि, योग्यता और विभागीय मानदंडों के आधार पर दी गई है। लंबे समय से प्रोन्नति और वेतन-वृद्धि के लाभ न मिलने को लेकर डॉक्टरों के बीच असंतोष और बेचैनी बनी हुई थी। ऐसे में यह फैसला न केवल प्रशासनिक संतुलन साधने वाला है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में भी अहम माना जा रहा है।
ACP यानी एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन योजना के तहत चिकित्सकों को निर्धारित सेवा अवधि पूरी होने पर उच्च वेतन स्तर और ग्रेड पे का लाभ दिया जाता है, भले ही उन्हें पदोन्नति न मिली हो। वहीं DACP, ACP का उन्नत और अधिक गतिशील स्वरूप है, जिसमें सेवा अवधि के साथ-साथ कार्य अनुभव, जिम्मेदारी और अन्य मानकों को ध्यान में रखते हुए बेहतर वेतन स्तर और करियर ग्रेड सुनिश्चित किए जाते हैं। इन योजनाओं का मक़सद डॉक्टरों को इंसाफ़, आर्थिक स्थिरता और पेशेवर तरक़्क़ी देना है।
अधिसूचना के मुताबिक कुल 1,222 चिकित्सक और चिकित्सक शिक्षकों को इसका लाभ दिया गया है। इनमें 610 डॉक्टरों को लेवल-11 (ग्रेड पे ₹6,600), 410 को लेवल-12 (ग्रेड पे ₹7,600), 131 को लेवल-13 (ग्रेड पे ₹8,700) और 71 को लेवल-14 (ग्रेड पे ₹10,000) में प्रोन्नत किया गया है। हालांकि 203 आवेदनों को तकनीकी और अन्य अस्वीकृति कारणों से खारिज भी किया गया है, जिसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर सार्वजनिक की गई है।यह फैसला 28 नवंबर 2025 को राज्य विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया था। अब इसके लागू होने से डॉक्टरों की करियर ग्रोथ, वेतन संरचना और मनोबल को नई ताक़त मिलेगी।