Bihar News: बिहार में दौड़ेंगी 150 इलेक्ट्रिस बसें, पटना से इन रुटों पर होगा परिचालन, इस दिन से उठा सकेंगे आनंद
Bihar News: बिहार में जल्द ही 150 इलेक्ट्रिस बसें दौड़ेंगी। पटना से हर रुट पर इन बसों का परिचालन होगा। सभी बसें हर घंटे चार्ज होकर 250 KM चलेंगी।
Bihar News: बिहारवासियों के लिए सार्वजनिक परिवहन को लेकर बड़ी राहत की खबर है। सरकार ने राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य प्रमुख शहरों में हर रूट पर इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी पूरी कर ली है। बेली रोड, दानापुर, पटना सिटी, फुलवारी एम्स, बिहटा, मनेर और दीघा जैसे रूट पर 80 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। वहीं पटना जिले के मसौढ़ी, नौबतपुर, पालीगंज समेत 10 से ज्यादा प्रखंडों में 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा। कुल मिलाकर 150 इलेक्ट्रिक बसें बिहार की सड़कों पर उतरेंगी।
अगस्त के अंत तक मिलेंगी बसें
केंद्र सरकार अगस्त के अंतिम सप्ताह तक ये बसें बिहार राज्य परिवहन निगम को सौंप देगी। सबसे पहले चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने का काम हो रहा है। इसके लिए गया, पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पटना में चार्जिंग स्टेशनों के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। पटना में फुलवारीशरीफ परिवहन परिसर और बैरिया बस टर्मिनल पर बड़े चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। एक स्टेशन पर एक साथ 30 बसों को चार्ज करने की क्षमता होगी। रात 9 बजे तक बसों का परिचालन होगा। उसके बाद रातभर बसों को चार्ज किया जाएगा।
एक घंटे में चार्ज-250 KM की क्षमता
नई इलेक्ट्रिक बसें अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं। एक घंटे चार्जिंग के बाद ये बसें करीब 250 किलोमीटर तक चल सकेंगी। हालांकि जाम वाले इलाकों में इसका माइलेज कुछ कम हो सकता है। बसों में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई तकनीकें लगाई गई हैं, जिनमें सीसीटीवी कैमर, लाइव ट्रैकिंग सिस्टम और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन शामिल हैं।
हर रुट पर 10 से 15 बस
इन सभी का मॉनिटरिंग परिवहन निगम मुख्यालय के कंट्रोल एंड कमांड रूम से होगा ताकि आपात स्थिति में तुरंत सहायता दी जा सके। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत हर रूट पर 10-15 ई-बसें चलाई जाएंगी ताकि किसी भी इलाके में लोगों को सार्वजनिक परिवहन की कमी न हो। इससे शहर में डीजल बसों की संख्या कम होगी और वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।