BIHAR INTER EXAM 2025 - इंटर परीक्षा के तीसरे दिन 26 छात्र निष्कासित, 11 लाख से अधिक बच्चे हुए शामिल
BIHAR INTER EXAM 2025 - इंटर परीक्षा के तीसरे दिन फीजिक्स, ज्योग्राफी और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा हुई। इस दौरान पटना सहित अलग अलग जिले से 26 बच्चों को निष्कासित किया गया।
![BIHAR INTER EXAM 2025 - इंटर परीक्षा के तीसरे दिन 26 छात्र निष्कासित, 11 लाख से अधिक बच्चे हुए शामिल BIHAR INTER EXAM 2025 - इंटर परीक्षा के तीसरे दिन 26 छात्र निष्कासित, 11 लाख से अधिक बच्चे हुए शामिल](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/5Feb2025/05022025213119-0-c07f7e50-347f-48b8-866b-39c704af9eb1-2025213118.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
PATNA - बिहार बोर्ड द्वारा लिए जा रहे इंटर परीक्षा के तीसरे दिन कड़ी सख्ती का असर नजर आया और पटना सहित विभिन्न जिलों से 26 बच्चों को परीक्षा में कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। इस दौरान नकल कराने के आरोप में चार लोगों को पकड़ा गया।
वैशाली में छह बच्चे पकड़ाए
परीक्षा के तीसरे दिन सबसे अधिक छह बच्चे वैशाली और गोपालगंज जिले में पकड़े गए। इसी तरह सारण और पटना में 3-3, गया में दो और नवादा, मधेपुरा, खगड़िया और अररिया में एक बच्चे को निष्कासित किया गया। वहीं अरवल, नालंदा, भोजपुर और सुपौल से नकल कराने के आरोप में एक एक लोग को पकड़ा गया। इस तरह तीन दिन की परीक्षा में 113 बच्चे निष्कासित किया गया।
इससे पहले इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के तीसरे दिन प्रथम पाली में Physics विषय की परीक्षा हुई। जिसमें 6,39,685 बच्चे शामिल हुए एवं द्वितीय पाली में Geography तथा Business Studies विषयों की परीक्षा हुई। जिसमें 4,90,382 परीक्षार्थी शामिल हुए।