Chandan Mishra Murder Case: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में 3 आरोपियों की कोर्ट में पेशी, शेरु, तौसीफ को रिमांड पर लेगी पुलिस, होंगे कई खुलासे

Chandan Mishra Murder Case: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 3 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद इन आरोपियों को बेऊर जेल में भेज दिया गया। पहले ये सभी आरा जेल में बंद थे।

3 आरोपियों की पेशी - फोटो : social media

Chandan Mishra Murder Case: बिहार में कुख्यात चंदन मिश्रा के हत्याकांड में शामिल 3 आरोपियों की मंगलवार को कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों को आरा जेल से लाया गया। इस दौरान पुलिस की सख्त तैनाती रही। वहीं आरोपी बलवंत को वॉकर के सहारे लंगड़ाते हुए कोर्ट परिसर में जाते देखा गया। जानकारी अनुसार पटना सिविल कोर्ट में बलवंत, रविरंजन और अभिषेक की पेशी के बाद तीनों को बेऊर जेल शिफ्ट कर दिया गया है। इससे पहले ये सभी आरा जेल में बंद थे। 

आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस 

जानकारी अनुसार आरा से पटना लाकर तीनों आरोपियों को बेऊर जेल में रखा गया है और वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पटना पुलिस शेरू सिंह, तौसीफ उर्फ बादशाह, बलवंत, रविरंजन और अभिषेक को रिमांड पर लेकर एक साथ पूछताछ करने की तैयारी में है। अब तक इस हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं हो सके हैं। रिमांड के दौरान पुलिस एक बार फिर हथियार बरामद करने की कोशिश करेगी।

शेरु भी बेऊर जेल में बंद 

इससे पहले 16 दिसंबर को पटना पुलिस कुख्यात शेरू सिंह को पश्चिम बंगाल से पटना लाई थी। उसे भी कड़ी सुरक्षा के बीच बेऊर जेल में रखा गया था। जांच में शेरू सिंह की भूमिका चंदन मिश्रा हत्याकांड के साजिशकर्ता के तौर पर सामने आई है। गिरफ्तार शूटरों और बदमाशों ने पूछताछ के दौरान शेरू का नाम उजागर किया था। पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट, एफएसएल रिपोर्ट, फेस मैच रिपोर्ट, डिजिटल सबूत और सीसीटीवी फुटेज समेत कई अहम दस्तावेज पेश किए हैं। चंदन मिश्रा हत्याकांड में करीब 1000 पन्नों की केस डायरी और लगभग 100 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या दो गैंगस्टरों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा थी।

30 सेकेंड में हुई थी हत्या 

गौरतलब हो कि, बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर ओमकार सिंह उर्फ शेरू सिंह ने 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में अपने दोस्त रहे चंदन मिश्रा की हत्या करवाई थी। चंदन मिश्रा बवासीर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। उसी दिन अस्पताल में घुसकर बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के दिन का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें पांच अपराधी दिखाई दिए थे। इनमें से चार ने कैप पहन रखी थी, जबकि एक बिना कैप के था। सभी की उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच बताई गई। फुटेज में दिखा कि पांचों आरोपी कमर से पिस्टल निकालकर वार्ड में घुसे और महज 30 सेकेंड के भीतर चंदन मिश्रा को गोली मारकर फरार हो गए।

कौन था चंदन मिश्रा 

चंदन मिश्रा बक्सर जिले का रहने वाला था और कुख्यात गैंगस्टर के तौर पर जाना जाता था। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ 10 से अधिक हत्या के मामले दर्ज थे। लूट, अपहरण कर फिरौती वसूलना और रंगदारी उसका प्रमुख अपराध पैटर्न था। उसने कई शहरों में खुलेआम हत्या की वारदातों को अंजाम दिया था। बक्सर के एक चर्चित चूना व्यवसायी की दिनदहाड़े हत्या में भी वह शामिल रहा था। बाद में पैसों और वर्चस्व को लेकर चंदन और शेरू सिंह के बीच विवाद हो गया और दोनों के रास्ते अलग हो गए। इसके बाद शेरू ने अपना अलग गैंग खड़ा किया। पुलिस का मानना है कि शेरू गैंग ने ही चंदन मिश्रा की हत्या को अंजाम दिया।