Bihar News: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मिले वीरेंद्र सहवाग, बिहार में अब क्रिकेट के क्षेत्र में होगा बड़ा काम, 11 जनवरी से महामुकाबला

Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बीच मुलाकात हुई। डिप्टी सीएम के आवास पर दोनों की मुलाकात हुई। जानकारी अनुसार बिहार सरकार क्रिकेट की क्षेत्र में बड़ा काम करने जा रही है।

सम्राट चौधरी वीरेंद्र सहवाग
सम्राट चौधरी से मिले वीरेंद्र सहवाग - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की मुलाकात हुई है। यह मुलाकात डिप्टी सीएम के सरकारी आवास पर हुईय़। जहां बिहार में खेलों के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X) पर साझा की।

सम्राट से मिले वीरेंद्र सहवाग 

मुलाकात के दौरान सम्राट चौधरी ने वीरेंद्र सहवाग को शॉल और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, "भारत के स्टार क्रिकेटर रहे, विस्फोट बल्लेबाज के तौर पर अनेकों कीर्तिमान रचने वाले, "मुल्तान के सुल्तान" से प्रसिद्ध वीरेंद्र सहवाग  जी का पटना स्थित सरकारी आवास पर आगमन हुआ। उनका पारंपरिक तरीके से हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया। वीरेंद्र सहवाग जी लाखों-लाख युवाओं के आदर्श रहें। उनसे बिहार की बेहतरी, खेल जगत में विशेषकर क्रिकेट को लेकर राज्य में अवसर और संभावनाओं पर वृहद संवाद किया।"

खेल को बढ़ावा देने की पहल 

डिप्टी सीएम ने बताया कि बातचीत के दौरान बिहार की बेहतरी और खेल जगत, विशेषकर क्रिकेट में राज्य के युवाओं के लिए अवसर और संभावनाओं पर वृहद संवाद हुआ। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना के तहत युवा खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा रही है और खेल क्षेत्र में कई नई योजनाएं लागू की गई हैं।

11 जनवरी से लीजेंड्स क्रिकेट मैच 

सम्राट चौधरी के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर यूजर्स की कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं। एक यूजर ने लिखा कि बिहार अब बड़े क्रिकेट मैचों के लिए तैयार हो रहा है और 11 जनवरी को लीजेंड्स की क्रिकेट मैच बिहार में खेली जानी है। बिहार की खेल मंत्री और अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने राज्य में खेलों के विकास के लिए नया नारा भी यही दिया है-पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे बनोगे सहवाग।" राजगीर का विश्व स्तरीय मैदान बन कर तैयार है। उम्मीद