Bihar News : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 3 दिवसीय किसान मेला का हुआ आयोजन, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्टॉल पर रैयतों की उमड़ी भीड़

Bihar News : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के परिसर में 3 दिवसीय किसान मेले की शुरुआत की गयी. जिसका उद्घाटन विधायक संजीव चौरसिया ने किया. इस मेले में किसानों को कई तरह की जानकारी दी जा रही है...पढ़िए आगे

Bihar News : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में 3 दिवसीय किसान मेला का हुआ आयोजन, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्टॉल पर रैयतों की उमड़ी भीड़
रैयतों की उमड़ी भीड़ - फोटो : VANDANA

PATNA : एक मीडिया संस्थान के तत्वावधान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिसर पटना में आयोजित किसान मेला में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्टॉल पर विशेष भूमि सर्वेक्षण और ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। इस संबंध में बुकलेट के साथ किसानों को अन्य पाठ्य सामग्री के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। यहां किसानों को 50 रुपये के भुगतान पर कैथी लिपि की पुस्तक भी उपलब्ध कराई जा रही है।

किसान मेला में विशेष भूमि सर्वेक्षण की जानकारी देने के लिए विभिन्न माध्यमों समेत वहां अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही भू-अभिलेखों का डिजिटलीकरण यानी जमीन से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन देखने और डाउनलोड करने की सुविधा, भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया में भूमि माप, सीमांकन, विवाद निपटान आदि की जानकारी दी जा रही है। 

मेले में अपनी भूमि का डिजिटल नक्शा प्राप्त करने की प्रक्रिया भू-अधिकार अभिलेख यानी जमीन के स्वामित्व, उपयोग और अन्य विवरणों की जानकारी के साथ ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी, ऑनलाइन भू-अभिलेख देखने और डाउनलोड करने की सुविधा दी जा रही है। दाखिल खारिज यानी जमीन खरीदने या विरासत में मिलने पर मालिकाना हक बदलवाने की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है।

वंदना की रिपोर्ट

Editor's Picks