Bihar Teacher News: बिहार के तीन सरकारी शिक्षक राष्ट्रपति से होंगे सम्मानित, सीएम नीतीश ने दी बधाई, जानिए लिस्ट में कौन कौन शामिल
Bihar Teacher News: बिहार के तीन सरकारी शिक्षक राष्ट्रपति से सम्मानित होंगे। इन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इन शिक्षकों को सीएम नीतीश ने बधाई दी है।
Bihar Teacher News: बिहार के तीन शिक्षक शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के अवसर पर इस बार राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उन्हें पुरस्कार प्रदान करेंगी। इन शिक्षकों को राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिसको लेकर सीएम नीतीश ने भी शुभकामनाएं दी है।
इनको मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
दरअसल, देशभर से चुने गए 46 शिक्षकों की सूची में बिहार के दिलीप कुमार, कुमारी निधि और डॉ. प्रमोद कुमार का नाम शामिल है। दिलीप कुमार, ललित नारायण लक्ष्मी नारायण प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, सुपौल के शिक्षक हैं। कुमारी निधि, प्राथमिक विद्यालय सुहागी, किशनगंज में पढ़ाती हैं। वहीं, डॉ. प्रमोद कुमार, सैनिक स्कूल नालंदा से चयनित हुए हैं। पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक शिक्षक को 50 हजार रुपये नकद, एक मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
राष्ट्रपति से सम्मानित होंगे शिक्षक
गौरतलब हो कि, बिहार से इस पुरस्कार के लिए छह नाम भेजे गए थे, जिनमें से दो का चयन हुआ। इसके अतिरिक्त सैनिक स्कूल नालंदा से डॉ. प्रमोद कुमार भी चयनित सूची में शामिल किए गए हैं। सीएम नीतीश ने इन शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामना देते हुए कहा है कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान है।
सीएम नीतीश ने दी शुभकामनाएं
सीएम नीतीश ने लिखा कि, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार- 2025 के लिए चयनित बिहार के 3 उत्कृष्ट शिक्षकों- प्राथमिक विद्यालय, सुहागी, किशनगंज की कुमारी निधि, ललित नारायण लक्ष्मी नारायण, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, सुपौल के श्री दिलीप कुमार एवं सैनिक स्कूल नालंदा के डॉ॰ प्रमोद कुमार को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
पुरस्कार आपकी मेहनत और समर्पण का परिणाम
उन्होंने आगे लिखा कि, समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होना आपकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। मुझे विश्वास है कि आप इसी तरह लगन, निष्ठा और प्रेरणादायक कार्यों से बिहार की शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना योगदान देते रहेंगे।