रोहतास में ट्रकों से अवैध वसूली के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों का फूटा गुस्सा, कोलकाता-दिल्ली नेशनल हाईवे किया जाम
ट्रक ड्राइवरों ने रोहतास जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत ESI अविनाश कुमार, घनश्याम कुमार और पंकज कुमार द्वारा रोजाना ट्रकों से अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाते हुए न केवल हाईवे को जाम कर दिया है बल्कि बाकायदा हंगामा खड़ा कर दिया है

N4N डेस्क: भ्रष्टाचार को शिष्टाचार में तब्दील कर चुके और अक्सर अवैध वसूली के आरोपों में बदनाम रहने वाला परिवहन विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार रोहतास जिला परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े हो गए है. दरअसल रोहतास जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत ESI अधिकारीयों की अवैध उगाही से त्रस्त रोहतास में ड्राइवरों का गुस्सा फुट पड़ा है और ट्रक ड्राइवरों ने हंगामा खड़ा करटे हुए कोलकाता-दिल्ली नेशनल हाईवे को जाम कर दियाहै. साथ ही कोलकाता-दिल्ली नेशनल हाईवे पर डेहरी के सूअरा के समीप ड्राइवरों ने सड़क जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे है. जाम के कारण नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. हालात ये हो गया है कि एंबुलेंस तक फंस गई हैं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आरोप है कि रोहतास जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत ESI अविनाश कुमार, घनश्याम कुमार और पंकज कुमार रोजाना ट्रकों से अवैध वसूली करते हैं. न केवल आरोप है बल्कि बाकायदा ट्रक चालकों ने तीनो अधिकारीयों का वीडियों भी बनाया है जो वायरल कर रहे है. इस लगातार हो रही वसूली से परेशान होकर राजस्थान के रहने वाले ट्रक ड्राइवरों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हाईवे पर ही चक्का जाम कर दिया.
आम लोगों की नजर अब इस बात पर टिकी है कि परिवहन विभाग के अधिकारी इन कथित भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं.