PATNA NEWS - पटना के नेशनल हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा, तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आया ऑटो, पांच यात्री चोटिल

PATNA NEWS - पटना के नेशनल हाइवे पर हाइवा ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिसमें सब्जी लेकर मंडी जा रहे पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 PATNA NEWS - पटना के नेशनल हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा, तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आया ऑटो, पांच यात्री चोटिल
हाइवा - ऑटो की टक्कर में पांट चोटिल- फोटो : रजनीश

PATNA  - राजधानी पटना के नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार हाइवा ने यात्रियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमे पांच बुरी तरह से जख्मी हो गए है जिन्हें इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के सुकुलपुर के पास की है जहां एक ऑटो में सब्जी ले जा रहे पांच लोगों को हाइवा ने टक्कर मार दिया। जिसके बाद ऑटो में बैठे सभी पांच व्यक्ति ऑटो सहित सड़क पर इधर उधर गिर गए।आस पास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। जिसके बाद पटना बख्तियारपुर फोर लेन के एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया गया, जिसके बाद उन सभी घायलों को इलाज़ के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।

हालांकि घटना के बाद स्थानीय थाना भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में लग गयी। घायल लोगों की सूची इस प्रकार है। टुनटुन ठाकुर,फेकन माथुर,सुधीर कुमार,दिलखुश कुमार,प्रकाश राम,सभी खुशरूपुर के कटौना के रहनेवाले बताये जा रहे हैं।

REPORT - RAJNISH

Editor's Picks