70TH BPSC: खान सर का दावा, 70वीं बीपीएससी में धांधली के पक्ष में कोर्ट में पेश करेंगे सबूत, री-एग्जाम सरकार को कराना ही होगा...

70TH BPSC: 70वीं बीपीएससी परीक्षा को दोबारा आयोजित करने के लिए खान सर के नेतृत्व में अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं। खान सर ने दावा किया कि सरकार को इस बार री-एग्जाम लेना ही होगा। अगर री-एग्जाम नहीं होता है तो इसके दोषी सीएम नीतीश और दीपक कुमार होंगे।

Khan Sir
Khan Sir claims- फोटो : social media

70TH BPSC: BPSC 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर लाखों छात्र फिर से सड़कों पर उतर आए हैं। इस आंदोलन को मशहूर शिक्षक खान सर का समर्थन मिल रहा है। आज आंदोलन का दूसरा दिन है और आज भी गर्दनीबाग में खान सर पहुंचकर छात्रों से बाचतीच करेंगे। खान सर बच्चों को प्रेरित कर रहे हैं कि वो आंदोलन को एकजुट होकर और शांति से करें। सरकार को री-एग्जाम कराना ही होगा। खान सर ने कहा कि यह बीपीएससी आंदोलन 2.0 है। 

सरकार को री-एग्जाम कराना ही होगा 

उन्होंने कहा कि इसके पहले वाले आंदोलन में राजनेताओं की एंट्री हो गई थी। जिसके कारण सरकार को लगा की छात्र सीरियस नहीं है। लेकिन अब हमलोगों ने इस आंदोलन को 2.0 नाम रखा है और इस आंदोलन में किसी प्रकार के राजनेता शामिल नहीं होंगे। खान सर ने कहा कि सरकार को लग चुका है कि हमलोग री-एग्जाम लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमलोगों के पास सबूत है हम इसे कोर्ट में पेश करेंगे और हमलोग जीत जाएंगे।  

सीएम नीतीश औऱ दीपक कुमार करा सकते हैं री -एग्जाम 

खान सर ने कहा कि सरकार को छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए री-एग्जाम पर विचार करना चाहिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वरिष्ठ IAS अधिकारी दीपक कुमार ही अब इन छात्रों के भविष्य को संवार सकते हैं। यदि परीक्षा दोबारा नहीं कराई गई, तो छात्रों का मनोबल टूट सकता है, खासकर वे जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर री-एग्जाम नहीं होता है तो इसके दोषी भी सीएम नीतीश और दीपक कुमार होंगे। 

कोर्ट के फैसले का इंतजार 

उन्होंने कहा कि कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है और छात्रों को भरोसा है कि न्याय मिलेगा। बता दें कि, आज एक बार फिर खान सर गर्दनीबाग धरनास्थल पर जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक री-एग्जाम की घोषणा नहीं होती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा और वे छात्रों के हित में अंतिम दम तक लड़ाई लड़ते रहेंगे।

पटना से वंदना की रिपोर्ट

Editor's Picks