Operation Sindoor: भारतीय सेना ने जम्मू के पास पाकिस्तानी फ्रंटलाइन पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड को किया ध्वस्त, ड्रोन हमले नाकाम

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने एक साहसिक और सटीक कार्रवाई करते हुए जम्मू के पास नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की एक महत्वपूर्ण फ्रंटलाइन पोस्ट और आतंकियों के लॉन्च पैड को धूल में मिला दिया है।

Operation Sindoor
पाकिस्तानी फ्रंटलाइन पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड को किया ध्वस्त- फोटो : social media

Operation Sindoor:  भारतीय सेना ने एक साहसिक और सटीक कार्रवाई करते हुए जम्मू के पास नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की एक महत्वपूर्ण फ्रंटलाइन पोस्ट और आतंकियों के लॉन्च पैड को धूल में मिला दिया है। 'सिंदूर' नामक इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया है।रक्षा सूत्रों के अनुसार, यह वही इलाका था जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान ट्यूब लॉन्च ड्रोन के जरिए भारत पर हमले करने के लिए कर रहा था। अचूक खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना ने इन लॉन्च साइटों को निशाना बनाया और उन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में न केवल आतंकी ठिकाने तबाह हुए, बल्कि एलओसी पर भारतीय चौकियों पर गोलाबारी करने वाली पाकिस्तानी पोस्ट भी ध्वस्त कर दी गई।

लगातार तीसरी रात नाकाम हुई पाकिस्तान की ड्रोन साजिश!

पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों को जारी रखते हुए शुक्रवार रात लगातार तीसरी रात भारत के 26 शहरों पर ड्रोन से हमला करने की कायरतापूर्ण कोशिश की। उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक फैले इन हमलों का मकसद सैन्य ठिकानों के साथ-साथ नागरिक क्षेत्रों को भी निशाना बनाना था। हालांकि, भारत के अचूक हवाई रक्षा तंत्र, जिसमें अत्याधुनिक S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली शामिल है, ने पाकिस्तान की इस नापाक साजिश को पूरी तरह से विफल कर दिया। भारतीय सेना ने बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लक्की नाला में संदिग्ध ड्रोन गतिविधियों को न केवल ट्रैक किया, बल्कि उन्हें हवा में ही मार गिराया।फिरोजपुर में एक सशस्त्र पाकिस्तानी ड्रोन ने रिहायशी इलाके को निशाना बनाने की हिमाकत की, जिसमें एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। श्रीनगर हवाई अड्डे और अवंतीपोरा एयरबेस पर भी ड्रोन हमलों की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने उनकी हर कोशिश को नाकाम कर दिया। जम्मू और दक्षिण कश्मीर के कई हिस्सों में रात भर धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, लेकिन भारतीय रक्षा तंत्र की मुस्तैदी के चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

 पाकिस्तानी सेना की शह पर पल रहे थे आतंकी!

पाकिस्तान की सेना और आतंकी संगठनों के बीच सांठगांठ जगजाहिर है। सीमा के करीब आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में ही लॉन्च पैड स्थापित किए थे, जहां से ड्रोन के जरिए भारत पर कायराना हमले किए जा रहे थे। रक्षा सूत्रों के अनुसार, इन लॉन्च पैड्स का इस्तेमाल न केवल ड्रोन हमलों के लिए हो रहा था, बल्कि आतंकियों की घुसपैठ की साजिशें भी यहीं रची जा रही थीं। भारतीय सेना ने इन ठिकानों को निशाना बनाकर पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि भारत उसकी किसी भी नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

Nsmch

भारत का पलटवार और पाकिस्तान पर गंभीर आरोप!

भारत ने न केवल पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को विफल किया, बल्कि जवाबी कार्रवाई करते हुए इस्लामाबाद, लाहौर और रावलपिंडी में स्थित तीन महत्वपूर्ण पाकिस्तानी हवाई अड्डों को भी निशाना बनाया। भारत सरकार ने पाकिस्तान पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपने नागरिक विमानों का इस्तेमाल "ढाल" के तौर पर कर रहा है, जिससे उनकी उड़ानों और यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत की कार्रवाइयां "मापी गई, गैर-उत्तेजक और जवाबदेह" थीं और इसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया।

भारतीय सेना के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि "पाकिस्तान ने तुर्की में निर्मित 300 से 400 असिसगार्ड सोंगार ड्रोन का इस्तेमाल कर 36 अलग-अलग स्थानों पर हमला करने की कोशिश की, जिसका मुख्य उद्देश्य हमारी हवाई रक्षा प्रणाली की क्षमता का आकलन करना और खुफिया जानकारी जुटाना था।" इन मार गिराए गए ड्रोनों के अवशेषों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है, जिससे पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के भारत के दावों को और मजबूती मिलेगी।

सीमावर्ती क्षेत्रों में दहशत, हाई अलर्ट जारी!

पाकिस्तान की ओर से लगातार हवाई हमलों की कोशिशों के चलते जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त है। शुक्रवार रात श्रीनगर, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, जैसलमेर और जोधपुर समेत कई संवेदनशील क्षेत्रों में ब्लैकआउट कर दिया गया। सायरन की गूंज और धमाकों की आवाजों ने स्थानीय लोगों में भय का संचार कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से घरों के अंदर रहने, लाइटें बंद रखने और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की सख्त अपील की है। सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा बलों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।