BIHAR INTER EXAM 2025 - इंटर परीक्षा के पहले दिन 81 बच्चे निष्कासित, बिहार के सबसे छोटे जिले ने कदाचार का बनाया रिकॉर्ड

BIHAR INTER EXAM 2025 – बिहार इंटर परीक्षा के पहले दिन कदाचार के रिकॉर्ड टूटते हुए नजर आए। अलग अलग जिलों में 81 बच्चों को स्पैल्ड किया गया। इसमें सबसे अधिक शेखपुरा में बच्चों पर कार्रवाई हुई।

 BIHAR INTER EXAM 2025 - इंटर परीक्षा के पहले दिन 81 बच्चे निष्कासित, बिहार के सबसे छोटे जिले ने कदाचार का बनाया रिकॉर्ड

PATNA - बिहार बोर्ड द्वारा आज से इंटर की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा के पहले दिन कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के दावे फेल साबित होते नजर आए। इस दौरान प्रदेश भर में 81 बच्चों को परीक्षा में कदाचार करते हुए पकड़ा गया। जिसमें सबसे अधिक निष्कासित बच्चे शेखपुरा जिले में हुए। वहीं पटना में एक बच्चे के स्पैल्ड किया गया।

34 बच्चे शेखपुरा से स्पैल्ड

परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में सख्ती के बाद भी कदाचार के कई मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा शेखपुरा जिले में पकड़े गए। यहां 34 बच्चों को स्पैल्ड किया गया। इसी तरह मधेपुरा में 25 बच्चों को पकड़ा गया। जबकि गोपालगंज में 8, नवादा में 7, सारण में 3, वैशाली में 2 और पटना-मुंगेर में एक-एक बच्चों को निष्कासित किया गया।

बता दें कि आज प्रदेश के 1677 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू हुई। जिसमें पहली पाली में बायोलॉजी की परीक्षा हुई। जिसमें 5,04,657 छात्र सम्मिलित हुए। इसी तरह दूसरी पाली में अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई। जिसमें 75,281 छात्र शामिल हुए। अब अगली परीक्षा आगामी 4 फरवरी को होगी। इस दिन पहली पाली में गणित की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान की परीक्षा होगी।

                    

Editor's Picks