Bihar News : पटना एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल में लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा तफरी, दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
Bihar News : पटना एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन में आग लग गयी. जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया......पढ़िए पूरी खबर
PATNA : गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर भीषण आग लग गयी। जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। हालाँकि एयरपोर्ट पर तैनात दमकल ने गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पुराने टर्मिनल भवन में चिंगारी भड़कने से यह हादसा हुआ। एयरपोर्ट परिसर में मौजूद अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पा लिया है। हवाई अड्डा प्रशासन ने किसी बड़े नुकसान से इनकार किया है। बताया जा रहा है कि पुराने टर्मिनल भवन को ध्वस्त करने से पहले यहां वेल्डिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान आग लग गई।
इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग से बचने के लिए काम में लगे मजदूर इधर उधर भागने लगे। बताया गया की एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के बन जाने के बाद पुराने टर्मिनल को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गयी है। तोड़ने के दौरान ही चिंगारी भड़क गई। जिससे बिल्डिंग में आग लग गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 29 मई 2025 को नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया था।