Bihar News: पटना में ATM में 100 रुपए निकालने गए युवक को अचानक मिलने लगा 500 का नोट, फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे...

Bihar News: राजधानी पटना से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक एटीएम से 100 रुपए निकालने गया था लेकिन उसे 500 के नोट मिलने लगे।

Bihar News:  बिहार के राजधानी पटना से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक शख्स एटीएम से 100 रुपए निकालने लगा लेकिन एटीएम से 100 की जगह 500 के नोट निकलने लगे। ये देखते ही युवक चौंक गया। हालांकि युवक ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंट एटीएम का शटर गिरा दिया। फिलहाल एटीएम में हुई तकनीकी गड़बड़ी की जांच की जा रही है। 

निकलने पहुंचे 100 रुपए निकलने लगा 500

दरअसल, पूरा मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का है। जहां एटीएम में एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण ₹100 की जगह ₹500 के नोट निकलने लगे। हालांकि, युवक की सतर्कता और पुलिस की फुर्ती से बैंक को लाखों रुपये के नुकसान से बचा लिया गया। मामला देर रात का है। जब एक युवक एटीएम से पैसे निकालने गया। उसने ₹100 की निकासी की प्रक्रिया शुरू की लेकिन मशीन ने हर बार ₹500 के नोट देना शुरू कर दिया। यह देख युवक घबरा गया और तुरंत शास्त्री नगर थानाध्यक्ष अमर कुमार को इसकी जानकारी दी।

जांच में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष अमर कुमार ने तत्परता दिखाते हुए रात करीब दो बजे एटीएम के मुख्य द्वार पर ताला लगवा दिया ताकि कोई अन्य व्यक्ति इस तकनीकी खामी का फायदा न उठा सके। बैंक अधिकारियों को जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली तो वे भी थाने पहुंचे, जहां थाना प्रभारी ने उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया। फिलहाल, बैंक की तकनीकी टीम एटीएम में आई गड़बड़ी की जांच कर रही है। वहीं इस घटना में युवक की ईमानदारी और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की हर ओर सराहना हो रही है। दोनों की सूझबूझ से PNB को लाखों रुपये के संभावित नुकसान से बचा लिया गया।

पटना से अनिल की रिपोर्ट