MUZAFFARPUR NEWS : मुजफ्फरपुर में विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस ने कईयों को किया डिटेन
MUZAFFARPUR NEWS : मुजफ्फरपुर में विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. जिसके बाद पुलिस ने कईयों को डिटेन किया है......पढ़िए आगे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत के बाद परिजनों ने महिला के ससुराल में जमकर हंगामा और तोड़ फोड़ किया है। हालांकि समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को डिटेन किया है। आपको बता दे की जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव की रहने वाली 27 वर्षीय अफसाना खातुन की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। जिसके बाद महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए अपनी बेटी की हत्या की बात कही थी।
हालांकि मामले को लेकर पुलिस मृतक महिला के ससुराल वालों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी बीच मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने महिला के मायके वालों को सौंप दिया। वही डेड बॉडी मिलने के बाद मृतिका के पिता धपहर गांव निवासी गुल मोहम्मद ने अपने दामाद मो. कयामुद्दीन सहित उनके परिवार पर अपनी पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए शव को उसके ससुराल के दरबाजे पर दफन करने का जिद पर अड़ गये और जम कर हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं घर में भी जम कर तोड़ फोड़ कर दिया। इसी बीच मामले की सूचना सिवाईपट्टी थाना को प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस मौक़े पर पहुंच लोगो को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और मौके से पूछताछ के लिए कई लोगों को डिटेन किया। फिलहाल हालात काबू में है।
वही मामले को लेकर मृतक महिला के पिता गुल मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री का छह वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। इस बीच उसे तीन पुत्री की प्राप्ति हुई थी। लेकिन दहेज को लेकर लंबे समय से ससुराल वाले उनकी पुत्री को प्रताड़ित कर रहे थे। मामले को लेकर थाना अध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी साहियार अख्तर मौके पर पहुंच गये है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल मामला शांतिपूर्ण है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट