Bihar News : सीएम नीतीश की पहल से अधिवक्ताओं की बल्ले-बल्ले, हर माह इतने रूपये मिलेंगे स्टाइपेंड

Bihar News : सीएम नीतीश की पहल से बिहार में अधिवक्ताओं में ख़ुशी का माहौल है. नीतीश सरकार ने नए अधिवक्ताओं को स्टाइपेंड देने का निर्णय लिया है......पढ़िए आगे

अधिवक्ताओं को स्टाइपेंड- फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने निर्णय लिया है कि 1 जनवरी 2024 से नामांकित सभी नए अधिवक्ताओं को तीन वर्षों तक प्रतिमाह 5,000 रुपये स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। इसका भुगतान बिहार राज्य बार काउंसिल के माध्यम से किया जाएगा।

साथ ही, राज्य अधिवक्ता संघों द्वारा अनुरोध किए जाने पर उन्हें ई-लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी। बिहार अधिवक्ता कल्याण न्यास समिति को 30 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

आयकर दायरे से नीचे की आय वाले अधिवक्ताओं को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से सहयोग मिलेगा और अधिवक्ता संघों में महिला वकीलों के लिए महिला शौचालय (पिंक टॉयलेट) की सुविधा भी सुनिश्चित की जाएगी। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार के सभी समाजिक वर्गों के हित में यह विकास कार्य लगाता जारी है।