Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के बीच आप भी कर रहे हैं ये गलती तो हो जाएं सावधान, खत्म होते ही चल जाएंगे भीतर, बिहार पुलिस की चेतावनी

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। इसी बीच पुलिस मुख्यालय ने सख्त चेतावनी जारी की है। पुलिस ने साफ लहजे में बताया है कि चुनाव के बीच जो लोग आचार संहिता का उल्लघंन कर रहे हैं या भ्रामक पोस्ट कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई

बिहार पुलिस की चेतावनी - फोटो : social media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। मतदान को लेकर तैयारी जारी है। 14 नवंबर को मतगणना होना है। चुनाव को लेकर बिहार पुलिस एक्शन मोड में है। लेकिन साथ ही बिहार पुलिस लोगों को सख्त चेतावनी भी दे रही है। पुलिस ने उन लोगों को सख्त हिदायत दी है कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और विवादित पोस्ट करने पर वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।   

चुनाव खत्म होते ही होगी कार्रवाई 

दरअसल, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और इंटरनेट मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि चुनाव समाप्त होते ही ऐसे मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 430 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें फेसबुक, एक्स (Twitter), यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर भ्रामक, आपत्तिजनक और उकसाने वाले पोस्ट करने वाले भी शामिल हैं।

साइबर सेल कर रहा निगरानी और पहचान

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) का साइबर सेल लगातार डिजिटल पेट्रोलिंग कर रहा है। साथ ही, पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी ऐसे खातों की पहचान कर कार्रवाई में जुटा है। अधिकारियों के अनुसार, इस बार चुनाव के दौरान एआई और डीपफेक वीडियो के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसे देखते हुए ईओयू ने विशेष एआई डेस्क बनाकर कार्रवाई शुरू की है। अब तक दो दर्जन से अधिक डीपफेक वीडियो और लिंक हटाने के लिए संबंधित प्लेटफॉर्म को नोटिस भेजा गया है।

150 सोशल मीडिया हैंडल्स पर नजर

पुलिस ने बताया कि अब तक करीब 150 सोशल मीडिया अकाउंट्स या प्रोफाइल्स की पहचान की गई है, जिन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन मामलों में एफआईआर दर्ज कर छापेमारी और गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही, स्पीडी ट्रायल के तहत आचार संहिता उल्लंघन और आर्म्स एक्ट से जुड़े मामलों में शीघ्र सजा दिलाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस मुख्यालय का कहना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।