Patna Crime News: गोपाल खेमका के बाद एक और बीजेपी नेता की हत्या, आधी रात को एम्स पहुंचे पूर्व मंत्री और विधायक, कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल..
Patna Crime News: गोपाल खेमका के बाद एक और बीजेपी नेता को अपराधियों ने निशाने पर लिया है। देर रात अपराधियों ने बीजेपी नेता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं एम्स में बीजेपी नेता से मिलने पूर्व मंत्री पहुंचे।
Patna Crime News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। ताजा मामला पटना का है। जहां अपराधियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है। आधी रात को घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद जदयू नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिले। इस दौरान फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास भी मौजूद थे। पूर्व मंत्री ने पटना डीएम और पीपरा थानाध्यक्ष से बातचीत कर कार्रवाई करने की मांग की।
बीजेपी नेता की हत्या
दरअसल, पटना जिले के पुनपुन प्रखंड में शनिवार देर रात अपराधियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव का है। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने सुरेंद्र केवट को चार गोलियां मारीं, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में परिजन और स्थानीय लोग सुरेंद्र केवट को पटना एम्स ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बता दें कि पटना में यह गोपल खेमका की हत्या के बाद दूसरी बड़ी वारदात है। जिसमें बीजेपी नेता को निशाना बनाया गया है।
कौन थे सुरेंद्र केवट?
52 वर्षीय सुरेंद्र केवट भाजपा किसान मोर्चा के पुनपुन प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके थे। वे पद पर नहीं रहने के बावजूद इलाके में सक्रिय राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता थे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास और पूर्व मंत्री श्याम रजक एम्स पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पूर्व मंत्री श्याम रजक ने पटना डीएम, पीपरा थानाध्यक्ष और अस्पताल प्रबंधन से बातचीत कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शीघ्र कराने को कहा। वहीं विधायक गोपाल रविदास ने इस घटना को राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल बताया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पीपरा थानाध्यक्ष और मसौढ़ी के डीएसपी कन्हैया प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और एफएसएल टीम से फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है। डीएसपी कन्हैया प्रसाद सिंह ने कहा कि, पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या के बाद शेखपुरा गांव और आसपास के इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। भाजपा नेताओं और ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।