Operation Sindoor : बिहार में 'ऑपरेशन सिंदूर' का असर, 12 से अधिक लोगों ने बच्चों का नाम रखा सिंदूर, बच्चियों का रखा 'सिंदूरी'
Operation Sindoor : पाकिस्तान और पीओके में भले भारत ने एयर स्ट्राइक कर कई आतंकी अड्डों को खत्म कर दिया है. लेकिन इसका असर बिहार में देखने को मिला है. जहाँ 12 से अधिक लोगों ने अपने नवजात बच्चों के नाम सिंदूर रखा है....पढ़िए आगे
PATNA : पहलगाम अटैक के बाद ऑपरेशन सिंदूर से भारत में देशभक्ति की भवन चरम पर हैं। अटैक के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते ही पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला किया और करीब 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। 7 मई को भी भारत के 244 शहरों में ब्लैक आउट किया गया। वहीँ मॉक ड्रिल कर लोगों को युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए जागरूक किया गया। हालाँकि ऑपरेशन सिन्दूर के बाद भारत के लोग सेना के अदम्य साहस का जश्न भी मना रहे हैं।
ऐसी परिस्थिति में बिहार में 12 नवजात बच्चों के नाम 'सिंदूर' रखा गया है। मामला मुजफ्फरपुर के एक निजी नर्सिंग होम का है, जहाँ 13 बच्चों का जन्म हुआ। ऑपरेशन के उत्साहित परिजनों ने अपने बच्चो का नाम सिंदूर रख दिया। मुजफ्फरपुर के बोचहा प्रखंड के कन्हारा निवासी हिमांशु राज ने अपनी बहन की बेटी नाम सिंदूर रखा है। वे हर साल अपनी बेटी के जन्मदिन के साथ ऑपरेशन सिंदूर का जश्न भी मनाएंगे। सीतामढ़ी के बेलसंड थाना क्षेत्र की रहने वाली वंदना देवी ने अपने पोते का नाम सिंदूर रखा है। उनके बेटे पवन की ज्वैलरी की दुकान है। वंदना देवी का कहना है की उनका पोता बड़ा होकर सेना में जाकर देश की सेवा करेगा। वहीं, कटिहार के एक नर्सिंग होम में भी एक बच्ची ने जन्म लिया। कुर्सेला के रहने वाले संतोष मंडल और राखी कुमारी ने अपनी नवजात बच्ची का नाम 'सिंदूरी' रखा है।
कटिहार में जन्मी बच्ची सिंदूरी के परिजनों का कहना है की पाकिस्तान पर हमले और उसी दिन उसी दिन बेटी के जन्म से वे सभी बेहद खुश हैं। यह कदम देशभक्ति की भावना को दिखाता है। सिंदूरी के परिजनों ने कहा की ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के साथ आम भारतीय भी खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं। यह लम्हा सिर्फ एक नामकरण नहीं, देशभक्ति और भावनात्मक जुड़ाव की एक मिसाल बन गया है।