Political news - पूर्व प्रधानमंत्री के पोते को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा, पूर्व सांसद पर था नौकरानी से रेप का आरोप
Political news - देश के पूर्व प्रधानमंत्री के पोते को आज विशेष कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामले में कल कोर्ट मे फैसला सुरक्षित रख लिया था।

N4N – नौकरानी से रेप के मामलें में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते व हासन लोकसभा सीट के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। यह फैसला बेंगलुरु स्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने सुनाया है। इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान उन पर आरोप साबित हुआ था। कोर्ट का फैसला सुनकर कोर्ट परिसर में ही रेवन्ना भावुक हो गया था और फूट-फूटकर रोने लगा था।
लगाया गया 10 लाख का जुर्माना
इसके साथ ही कोर्ट ने उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2) और 376 (2)(N) के तहत सजा सुनाई है। इसके साथ ही, कोर्ट ने रेवन्ना पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है और पीड़िता को 7 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है।
क्या है पूरा मामला
मामला 48 वर्षीय एक महिला से जुड़ा है, जो हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित परिवार के गन्निकाडा फार्महाउस में सहायिका के रूप में काम करती थी। 2021 में उसके साथ कथित तौर पर दो बार बलात्कार किया गया और आरोपी ने इस कृत्य को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया।
बता दें कि विशेष जनप्रतिनिधि अदालत ने चार मामलों में से एक में सुनवाई पूरी की है। रेवन्ना इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं, जिसकी पड़ताल विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की गई थी और बाद में इसे सीआईडी को सौंप दिया गया था। पुलिस निरीक्षक शोभा ने जांच का नेतृत्व किया और 26 गवाहों के बयान दर्ज करते हुए एक विस्तृत आरोपपत्र दाखिल किया।
मुकदमे के दौरान, अदालत ने रेवन्ना और सभी 26 गवाहों का परीक्षण किया। अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष दोनों ने आरोपपत्र की विषयवस्तु के आधार पर अपनी दलीलें पेश कीं। विशेष लोक अभियोजक ने दलील दी कि सबूतों से स्पष्ट रूप से आरोपी का दोषी साबित होता है, जबकि रेवन्ना की कानूनी टीम ने जमानत का अनुरोध करते हुए अभियोजन पक्ष के दावों का खंडन करने का प्रयास किया।
2000 लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाने का आरोप
प्रज्वल रेवन्ना करीब 2000 अश्लील वीडियो भी सामने आए थे। उनपर आरोप है कि पहले वह महिलाओं के साथ संबंध बनाते थे और फिर इसका वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल भी करते थे।
अप्रैल 2024 में उनके खिलाफ पहली शिकायत दर्ज की गई थी। यह शिकायत उनके ही फार्महाउस में काम करने वाली एक महिला ने दर्ज करवाई थी। महिला का आरोप था कि 2021 से ही रेवन्ना कई बार उसके साथ रेप कर चुके थे। महिला ने कहा था कि रेवन्ना ने उसका वीडियो बना लिया था। वीडियो लीक करने की धमकी देकर उन्होंने कई बार रेप किया।